आगरा: जिले के खंदौली थाना क्षेत्र स्थित गांव गांव मलुपुर में सोमवार देर रात मथुरा रिफाइनरी की पाइपलाइन की सुरक्षा टीम के गार्ड गजेंद्र सिंह कुछ युवकों ने गोली मार दी. मथुरा रिफाइनरी की पेट्रोलिंग टीम ने संदिग्ध युवकों को टोका था. इस बात से नाराज एक युवक ने पेट्रोलिंग गार्ड पर फायरिंग कर दी. गोली गार्ड के पेट में गोली लगी है. गंभीर हालत में उसे दिल्ली गेट स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी की. लेकिन, हमलावर हाथ नहीं आए.
बता दें कि, मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र स्थित गांव उमरी निवासी गजेंद्र सिंह पूर्व फौजी हैं. हाल में गजेंद्र सिंह मथुरा रिफाइनरी में गनमैन हैं. सोमवार रात गनमैन गजेंद्र सिंह अपने साथी गनमैन अजय सिंह और कार चालक विष्णु के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे.
इसे भी पढ़े-रामपुर में बलात्कार के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली
गनमैन अजय सिंह ने खंदौली थाना पुलिस को बताया, कि सोमवार रात 11:45 बजे मथुरा रिफाइनरी की टीम पेट्रोलिंग करते हुए एत्मादपुर डिपो जा रही थी. पेट्रोलिंग टीम पाइपलाइन की चेकिंग करती जा रही थी. जब पेट्रोलिंग टीम खंदौली थाना के गांव मलुपुर पहुंची, तो पाइप लाइन के पास दो संदिग्ध युवक दिखे. जिन्हें देखकर पेट्रोलिंग टीम ने युवकों को टोका और रोका. तभी संदिग्ध युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिससे गनमैन गजेंद्र सिंह के गोली लगी है.
गनमैन अजय ने खंदौली थान पुलिस को मथुरा रिफाइनरी की पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग और गनमैन को गोली मारने की सूचना दी. जिससे पुलिस टीम मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल गनमैन गजेंद्र सिंह को देहली गेट स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. इस बारे में एत्मादपुर एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि, घायल गनमैन गजेंद्र के बेटे चिराग की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ खंदौली थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़े-यूपी पुलिस का सच; महिला एसआई को रात 11 बजे ड्यूटी पर बुलाते अफसर, थाना छोड़ फ्लैट पर करते मीटिंग - Female Police Night Duty