ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बच्चों के विवाद में JDU नेता पर फायरिंग, मौके से खोखा बरामद - Firing On JDU Leader - FIRING ON JDU LEADER

Firing in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में जदयू नेता पर गोलीबारी हुई है. बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर एक पक्ष के कई लोग रात को जदयू नेता के घर पहुंच गए. जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Firing On JDU Leader
जदयू नेता पर फायरिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 1:21 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों के विवाद में जदयू नेता पर फायरिंग का मामला सामने आया है, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है. जहां बच्चों के विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई. पहले तो गांव के लोगों ने विवाद को आपस में सुलझा लिया लेकिन देर रात को फायरिंग की घटना हुई, जिसके बाद ग्रामीण दहशत में आ गए.

बच्चों के विवाद में जदयू नेता पर फायरिंग: इस घटना को लेकर बसंत पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी जदयू नेता मो. वसीम ने औराई थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन सौप दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि गांव में ही बच्चों के बीच खेलते-खेलते विवाद हो गया था, सभी आपस मे लड़ने लगे. ग्रामीणों की मदद से मामले को सुलझा लिया गया था. हालांकि देर रात दर्जनों लोग अचानक जदयू नेता के घर पर चढ़कर हंगामा करने लगे, जान से मारने की धमकी देने लगें और उन्होंने फायरिंग भी की.

दहशत में जदयू नेता का परिवार: बता दें कि इस फायरिंग की घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. घटना के बाद से जदयू नेता और उनका पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने कहा कि जब वो लोग घर से बाहर नहीं निकले, तो बदमाशों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, जब वह दरवाजा तोड़ने में सफल नहीं हुए तो जान से मारने की नीयत से रिवॉल्वर से फायरिंग की. वहीं डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि "दो पक्षों के तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. साथ ही घटनास्थल से एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है."

"बच्चों के विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई थी. जिसके बाद रात को घर पर दर्जनों लोगों हमला करने आ गए. उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद 112 नंबर डायल कर हमने पुलिस को बुलाया. इधर पुलिस को देखते ही सभी बदमाश दरवाजे से भाग निकले, घर के बाहर गिरे एक खोखा को पुलिस ने बरामद किया है."-मो. वसीम, जदयू नेता

पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले वार्ड पार्षद को मारी गोली, बाइक से पत्नी को लेकर जा रहे थे अस्पताल - Ward councilor shot in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों के विवाद में जदयू नेता पर फायरिंग का मामला सामने आया है, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है. जहां बच्चों के विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई. पहले तो गांव के लोगों ने विवाद को आपस में सुलझा लिया लेकिन देर रात को फायरिंग की घटना हुई, जिसके बाद ग्रामीण दहशत में आ गए.

बच्चों के विवाद में जदयू नेता पर फायरिंग: इस घटना को लेकर बसंत पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी जदयू नेता मो. वसीम ने औराई थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन सौप दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि गांव में ही बच्चों के बीच खेलते-खेलते विवाद हो गया था, सभी आपस मे लड़ने लगे. ग्रामीणों की मदद से मामले को सुलझा लिया गया था. हालांकि देर रात दर्जनों लोग अचानक जदयू नेता के घर पर चढ़कर हंगामा करने लगे, जान से मारने की धमकी देने लगें और उन्होंने फायरिंग भी की.

दहशत में जदयू नेता का परिवार: बता दें कि इस फायरिंग की घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. घटना के बाद से जदयू नेता और उनका पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने कहा कि जब वो लोग घर से बाहर नहीं निकले, तो बदमाशों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, जब वह दरवाजा तोड़ने में सफल नहीं हुए तो जान से मारने की नीयत से रिवॉल्वर से फायरिंग की. वहीं डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि "दो पक्षों के तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. साथ ही घटनास्थल से एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है."

"बच्चों के विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई थी. जिसके बाद रात को घर पर दर्जनों लोगों हमला करने आ गए. उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद 112 नंबर डायल कर हमने पुलिस को बुलाया. इधर पुलिस को देखते ही सभी बदमाश दरवाजे से भाग निकले, घर के बाहर गिरे एक खोखा को पुलिस ने बरामद किया है."-मो. वसीम, जदयू नेता

पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले वार्ड पार्षद को मारी गोली, बाइक से पत्नी को लेकर जा रहे थे अस्पताल - Ward councilor shot in Muzaffarpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.