गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां गोसाई टोला गांव में सोमवार की देर रात हथियार बंद बदमाशों ने एक घर में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग के दौरान घर में मौजूद एक युवक के बाह में गोली लग गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है.
गोपालगंज में घर में घुसकर फायरिंग: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के विरवट धुरन गांव निवासी फैयाज अहमद के बेटा फैज अहमद पिछले दस साल से अपनी अम्मी मामू, चाचा और भाई के साथ नगर थाना क्षेत्र के गोसाइ टोला मुहल्ला निवासी हिदयातुल्लाह के मकान में रहते हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सोमवार को रात करीब 12:45 बजे नगर थाना अंतर्गत तुरकाहां गोसाई टोला में रास्ता से आने-जाने में साइड लेने के विवाद में गोलीबारी हुई.
"इस दौरान गोली लगने से फैज अहमद जख्मी हो गया, जिसे गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. मामला दर्ज कर नगर थाना अग्रिम कार्रवाई में जुट गया है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी
दो लोग गिरफ्तार: वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को जो सिवान जिले के पंचरूखी थाना क्षेत्र के सहलौर गांव निवासी स्व० कृष्णा चौबे के बेटा सुरेन्द्र चौबे और नगर थाना क्षेत्र के गोसाई टोला वार्ड नं 3 निवासी स्व० श्याम नारायण सिंह के बेटा गजेन्द्र सिंह को हिरासत लेकर उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.
पढ़ें- मधुबनी में बदमाशों के हौंसले बुलंद, दुकानदार के कर्मी को गोली मारकर रुपये से भरा बैग लेकर फरार