पटनाः बिहार के पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आए दिन राजधानी में हत्या और लूट आम बात हो गयी है. ताजा मामला शहर के सगुना खगौल रोड स्थित रूद्रा मैरेज हॉल की है. शादी समारोह में दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही दानापुर एएसपी दीक्षा व खगौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की.
रूद्रा मैरेज हॉल की घटनाः मृतक की पहचान जमुई के मलयपुर निवासी निवासी गोल्डन सिंह और सर्वेंद्र कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार गोल्डन सिंह और सर्वेंद्र कुमार सिंह दोनों पड़ोस का जीजा-साला है. दोनों शादी समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचा था. पटना के सगुना खगौल रोड स्थित रूद्रा मैरेज हॉल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.
6 गोली मारीः जानकारी के अनुसार बदमाशों ने लगातार 6 गोली मारी है. पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखा मौके से बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान कर ली गयी है. गोली मारने वाले में विक्की और उसके साथी बताए जाते हैं. पुलिस के अनुसार लड़की पक्ष बक्सर के थे. गोली मारने वाला बारात में ही शामिल था.
नाच करने को लेकर विवादः घटना की चश्मदीद विजय शेखर के अनुसार एक लड़का अचानक बारात में आकर नाचने लगा. उन्होंने बताया कि वह लड़का ना तो दूल्हा पक्ष से था और ना ही दुल्हन पक्ष से था. वह धीरे-धीरे बदमाशी करने लगा. वरमाला के दौरान फायरिंग करने लगा. उन्होंने बताया कि उनके और उनके भाई के ऊपर भी फायरिंग की गयी लेकिन वे लोग अपनी जान बचाकर भाग आए.
वरमाला के दौरान मारी गोलीः बारात में शामिल प्रत्यक्षदर्शी सौरभ के अनुसार आरोपी विक्की यादव, शुभम और ऋषभ यादव के नाच करने के दौरान गोल्डन यादव और सर्वेंद्र यादव के साथ विवाद हुआ था. उस दौरान उसने देख लेने की धमकी दी थी. इसके बाद वरमाला के दौरान फायरिंग करते हुए दोनों गोल्डन सिंह और सर्वेंद्र को गोली मार दी. आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी.
आरोपी और मृतक एक ही गांव काः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले आरोपी ने दो आरोपी ऋषभ और शुभम जमुई के मलयपुर का ही रहने वाला है. विक्की पटना का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार तीनों को शादी में नहीं बुलाया गया था. इसके बावजूद तीनों शामिल होने के लिए पहुंच गया था. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
"13 जुलाई की रात 1 बजे की घटना है. मैरीज हॉल के पास दो व्यक्तियों को गोली मारी गयी. अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. जमुई जिले से बार आयी थी और दोनों बारात में लड़का पक्ष से आए थे. लड़की पक्ष बक्सर जिला से आए हुए थे. गोली मारने वाला भी बारात में ही शामिल था. उसकी पहचान हो गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, खगौल थाना
'अपराधिक प्रवृति का था मृतक गोल्डन सिंह': पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोल्डन सिंह हथियार तस्करी में जेल जा चुका है. चार महीने पहले ओडिशा पुलिस ने हथियार तस्करी मामले में गिरफ्तार की थी. उसपर मुंगेर के मुफस्सिल थाना और कासिम बाजार थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है. मुंगेर, पटना, पूर्णिया और ओडिशा में हथियार का तस्करी करता था.
दोनों पक्ष से पूछताछः जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को जमुई के मलयपुर गांव से टुन्नू सिंह के बेटे अमित कुमार सिंह उर्फ रोशन की बारात दानापुर आयी थी. मृतक में गोल्डन सिंह अमित सिंह का भाई था और सर्वेंद पड़ोस जीजा था. घटना के बाद पुलिस लड़का पक्ष और लड़की पक्ष से लगातार पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः 'Hello मैं मुर्गा और अंडा लेकर आ रहा हूं', फोन के 45 मिनट के बाद ही ठेकेदार की गोली मारकर हत्या - Murder In Patna