सिवानः बिहार के सिवान में फायरिंग की घटना सामने आयी है. मामला जिले जीरादेई थाना क्षेत्र के गंगौली गांव की बतायी जा रही है. एक युवक को गोली लगी है जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. घायल की पहचान गंगौली निवासी वीरेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है. जख्मी के बयान पर पुलिस छानबीन कर रही है.
जमीन विवाद में फायरिंगः घायल गंगौली निवासी वीरेंद्र मिश्रा के परिजन ने बताया कि उनलोगों का जमीन विवाद गांव के ही कुछ लोगों के साथ काफी समय से रहा है. रविवार को हमलोग घर के बाहर सोए थे तभी कुछ लोग बाइक से हथियार से लैस होकर आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.
पटना रेफरः वीरेंद्र मिश्रा को तीन गोली लगी. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया है. घायल के परिजनों ने बताया कि एक वर्ष इसके पिता पर गोलीबारी की गई थी. उस समय हांथ में गोली लगी थी.
छानबीन में जुटी पुलिसः पूरे मामले पर जीरादेई थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घायल के परिजनों के द्वारा जमीन विवाद का मामला बताया गया है. गोली चलाने वाले मौके से फरार हो गए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. इधर अंधाधुंध फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल है.
"गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुए हैं. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से पटना रेफर किया गया है. आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी की जा रही है." -जीरादेई थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः सिवान में बच्चे को स्कूल से लाने जा रहा था जमीन कारोबारी, अपराधियों ने बीच सड़क पर मारी गोली