ETV Bharat / state

रुद्रपुर बाजार में दिन दहाड़े फायरिंग, नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता पर झोंका फायर, CCTV में कैद वारदात - firing in Rudrapur market - FIRING IN RUDRAPUR MARKET

firing in Rudrapur market, CCTV footage of Rudrapur firing, Firing on Congress leader in Rudrapur रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने एक कांग्रेस नेता पर फायर झोंक दी. जिसके बाद कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घायल हो गया. दिन दहाड़े हुई घटना से बाजार में हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
रुद्रपुर बाजार में दिन दहाड़े फायरिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 10:47 PM IST

रुद्रपुर बाजार में दिन दहाड़े फायरिंग (Etv Bharat)

रुद्रपुर: मुख्य बाजार में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस के नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें वह घायल हो गया. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से वहा पर भगदड़ मच गई. घायल कांग्रेस नेता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बाइक सवार नकाबपोश बदमाश साफ देखें जा रहे हैं.

उधम सिंह नगर जनपद में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें खाकी का खौफ भी नहीं है. मामला रुद्रपुर बाजार का है, जहां बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने यूथ कांग्रेस के गदरपुर विधानसभा अध्यक्ष पर एक के बाद एक फायर झोंक दी. गोली कांग्रेस नेता के पैर और कमर पर लगी है. दिनदहाड़े गोली कांड से मौके पर अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में कांग्रेस नेता को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें आज दोपहर गदरपुर निवासी प्रशांत सिंह अपने भाई सत्यम के साथ रुद्रपुर आया हुआ था. वह दोपहर को मुख्य बाजार स्थित किशोरी लाला धीर धर्मशाला के पास पैदल जा रहा था, तभी दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे. उन्होंने सत्यम पर दो फायर झोंक दी. जिस पर सत्यम लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर गया. दिन दहाड़े हुए गोलीकांड से बाजार में भगदड़ मच गई. आनन फानन में भाई और राहगीरों ने उसे पास ही निजी अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि सत्यम यूथ कांग्रेस का विधानसभा का अध्यक्ष है. सत्यम पेशे से वकील है.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. साथ ही जानकारियां जुटाने में डटी हुई है.

पढ़ें- हॉलीवुड को टक्कर दे रही 'कल्कि 2898 एडी', सिनेमाघरों में हुई रिलीज, यहां जानें फिल्म रिव्यू - kalki movie review

रुद्रपुर बाजार में दिन दहाड़े फायरिंग (Etv Bharat)

रुद्रपुर: मुख्य बाजार में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस के नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें वह घायल हो गया. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से वहा पर भगदड़ मच गई. घायल कांग्रेस नेता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बाइक सवार नकाबपोश बदमाश साफ देखें जा रहे हैं.

उधम सिंह नगर जनपद में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें खाकी का खौफ भी नहीं है. मामला रुद्रपुर बाजार का है, जहां बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने यूथ कांग्रेस के गदरपुर विधानसभा अध्यक्ष पर एक के बाद एक फायर झोंक दी. गोली कांग्रेस नेता के पैर और कमर पर लगी है. दिनदहाड़े गोली कांड से मौके पर अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में कांग्रेस नेता को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें आज दोपहर गदरपुर निवासी प्रशांत सिंह अपने भाई सत्यम के साथ रुद्रपुर आया हुआ था. वह दोपहर को मुख्य बाजार स्थित किशोरी लाला धीर धर्मशाला के पास पैदल जा रहा था, तभी दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे. उन्होंने सत्यम पर दो फायर झोंक दी. जिस पर सत्यम लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर गया. दिन दहाड़े हुए गोलीकांड से बाजार में भगदड़ मच गई. आनन फानन में भाई और राहगीरों ने उसे पास ही निजी अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि सत्यम यूथ कांग्रेस का विधानसभा का अध्यक्ष है. सत्यम पेशे से वकील है.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. साथ ही जानकारियां जुटाने में डटी हुई है.

पढ़ें- हॉलीवुड को टक्कर दे रही 'कल्कि 2898 एडी', सिनेमाघरों में हुई रिलीज, यहां जानें फिल्म रिव्यू - kalki movie review

Last Updated : Jun 27, 2024, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.