रायपुर: रायपुर में आज से राज्योत्सव समारोह शुरू हो रहा है. इस बीच शहर के सेंसेटिव जोन कहे जाने वाले गंज थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े फायरिंग हुई है. रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर गोलीबारी हुई है. रायपुर की गंज थाना पुलिस ने बताया कि एक बदमाश अपने भाई से मिलने आया था. वह मुलाकात कर वापस जा रहा था. तभी उसके ऊपर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने यह भी बताया है कि फायरिंग शाहरुख गुट की तरफ से की गई है. पुलिस का दावा है कि फायरिंग करने वाले बदमाशों को जल्द दबोच लिया जाएगा.
बदमाश के गले में लगी गोली: इस गोलीबारी में एक बदमाश बुरी तरह घायल हुआ है. उसका नाम शेख साहिल बताया जा रहा है. पुलिस ने शेख साहिल को अपने कब्जे में लिया और उसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस गोली कांड के आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. ऐसी घटना तब हुई है जब रायपुर में आज से राज्योत्सव के उत्सव का शुभारंभ हो रहा है. बड़े बड़े वीआईपी लोगों का रायपुर में मूवमेंट होने वाला है.
सोमवार को गंज एरिया के मेकाहारा के पास फायरिंग की घटना हुई है. इस घटना में बदमाश को तीन लोगों ने गोली मारी है. पुरानी रंजिश के चलते शाहरुख शाहनवाज और एक तीसरे आरोपी ने कट्टे से फायरिंग की है. इसके बाद गंभीर अवस्था में बदमाश शेख साहिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की पूछताछ में इन तीनों लोगों के नाम घायल बदमाश शेख साहिल ने बताए हैं. इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है.: लखन पटले , एडिशनल एसपी, रायपुर
फायरिंग करने वालों के बारे में जानिए: फायरिंग करने वाले लोगों में तीन आरोपी शामिल हैं. जिनमें शाहरुख और शाहनवाज का नाम सामने आ रहा है. यह पहले भी धारा 307 के तहत जेल जा चुके हैं. शाहरुख और शाहनवाज ने जिस बदमाश शेख साहिल को गोली मारी है. वह पहले जेल में था और जमानत पर छूटकर बाहर आया था. वह अपने भाई से मिलने गया था. उसका भाई एनडीपीएस एक्ट के मामले में रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है. जब वह अपने भाई से मिलकर लौट रहा था तभी शाहरुख और शाहनवाज ने उसके उपर कट्टे से फायरिंग कर दी. शेख साहिल के गले में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.