मधुबनी : बिहार के मधुबनी में जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. इस वारदात में घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान विमला देवी (80 वर्ष) और अशोक झा (50 वर्ष) के रुप में हुई है. मामला फुलपरास थाना के सुदई रतौली गांव का है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मधुबनी में जमीन विवाद में नरसंहार : जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की बताई जाती है. जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसके बाद विवाद गोलीबारी तक पहुंच गयी. गोलियों की गूंज से सुदई रतौली गांव दहल उठा. देखते ही देखते पांच लोग लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है.
''दो पक्षों में पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ. जमीन की मापी चल रहा थी. जिसमें कुछ गुंडे बाहर से आए हुए थे. जिन्होंने गोलीबारी की. एक पक्ष के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. जिसमें पांच लोगों को गोली लगी. घटनास्थल पर ही मां-बेटे की मौत हो गयी.''- चिंकू सिंह, मृतक के परिजन
मां-बेटे की मौत, तीन की हालत गंभीर : बताया जाता है कि जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. ग्रामीणों की माने तो एक पक्ष द्वारा अपने छत का प्लास्टर कराया जा रहा था. दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया और मापी कराने की बात कही. लेकिन इस बीच, दूसरे पक्ष ने बंदूक निकाल ली और गोलियां बरसा दी. गोलीबारी की घटना में मां-बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस : तीन घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. घायलों में राकेश कुमार, शंभू झा और बम बम झा शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.
''जमीन विवाद में गोली चली है, जिसमें पांच व्यक्ति को गोली लगी है. दो की मौके पर ही मौत हो गई, तीन का इलाज चल रहा है. दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. पुलिस गांव में कैप कर रही है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.''- सुबोध कुमार, डीएसपी, फुलपरास
जमीन विवाद बिहार की बड़ी समस्या : बिहार सरकार जमीन विवाद को सुलझाने के लिए थाना तक को निर्देशित किया है. बावजूद इसके ऐसा कोई दिन नहीं होता जिसमें मारपीट की घटना सामने नहीं आती हो. मधुबनी के वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया कि राज्य में जमीन विवाद में लोगों की जान जाती रहेगी.
ये भी पढ़ें :-
Madhubani triple murder: जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, मुखिया के मां और भाई सहित तीन की मौत
Double Murder In Madhubani: बच्चों के बीच विवाद में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या
मधुबनी में जमीन विवाद में फायरिंग, गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत