जोधपुर : पुलिस कमिश्नरेट के झवर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक होटल पर बदमाशों में हुए विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. जानकारी मिलने पर झंवर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. होटल संचालक से जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश के प्रयास शुरू किए गए हैं. होटल संचालक ने नामजद रिपोर्ट दी है. डीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है. इसके लिए टीम गठित की गई है. आरोपी नामजद हैं.
झंवर थाना से मिली जानकारी के अनुसार झंवर थाना क्षेत्र में लोरड़ी के पास जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर चौधरी होटल है. संचालक सोहनलाल ने घटना की रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि सोमवार देर रात को करीब 2 बजे एक कार से तीन युवक आए थे. चारपाई पर बैठने को लेकर उनकी आपस में कहा सुनी हुई थी. इसके बाद उनमें धक्का मुक्की भी हुई.
इसे भी पढे़ं. हिस्ट्रीशीटर का आतंक, कस्बे में दिनदहाड़े फायरिंग कर हुआ फरार
कुछ देर में एक गाड़ी और आई, जिसमें से कुछ युवक उतरे. उन्होंने पिस्टल निकाल कर कई राउंड फायर किए. गाड़ी में तोड़ फोड़ की और उसके बाद वहां से भाग गए. एक बदमाश अपनी गाड़ी छोड़ कर भाग गया. संचालक ने जोलियाली निवासी अभी विश्नोई, अशोक विश्नोई और समर विश्नोई के खिलाफ रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.