कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस के अपराधियों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में अपराधी पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई थी, जिसमें एसएचओ बाल-बाल बच गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई थी. इलाके में अभी भी दहशत का माहौल है.
सहायक थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग हो गयी. बताया जा रहा कि होली के मद्देनजर सहायक थाना पुलिस रूटीन गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रखंड कार्यालय परिसर में कुछ अपराधी फायरिंग कर रहे हैं.
दल बल के साथ पहुंचे थे SHO: सूचना मिलते ही एसएचओ पंकज प्रताप दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्हें देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में थानाध्यक्ष ने जैसे तैसे प्रखंड कार्यालय के बाहर वाले हिस्से के कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई. इस बीच अन्य पुलिस कर्मियों ने एक अपराधी को दबोच लिया.
रिवॉल्वर और जिन्दा कारतूस बरामद: पुलिस को उसकी तलाशी के दौरान एक लोडेड रिवॉल्वर और चार जिन्दा कारतूस मिले है. फिलहाल अपराधी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस घटना के बाद से सख्त हो गई है. साथ ही अपराधियों पर एक बार फिर से कड़ी कार्रवाई करने के मूड में दिख रही है.
"मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र का है. फिलहाल घटना की जांच चल रही है. गिरफ्तार अपराधी के क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाले जा रहे हैं और इसपर वरीय अधिकारी ही जानकारी दे सकेगें." - पंकज प्रताप, सहायक थानाध्यक्ष, कटिहार
इसे भी पढ़े- Firing In Jehanabad: वाहन चेकिंग को देखकर भाग रहे युवक को लगी गोली, परिजनों ने थाना अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप