ETV Bharat / state

शक होने पर बैंक लुटेरों से भिड़ा PNB का गार्ड, दिलेरी और सूझबूझ से टली बड़ी बैंक लूट - पंजाब नेशनल बैंक में लूट

Loot In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में पंजाब नेशनल बैंक के अंदर लूट की कोशिश को बैंक के गार्ड ने नाकाम कर दिया. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने गार्ड पर गोली चला दी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 4:16 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक के गार्ड की सूजबूझ और दिलेरी की वजह से पंजाब नेशनल बैंक में लूट की बड़ी वारदात टल गई. हालांकि लुटेरों ने बैंक के गार्ड को गोली मार दी. दरअसल, मास्क पहनकर बैंक में घुस रहे लुटेरों पर जब बैंक के गार्ड भोला राय को शक हुआ तो उन्होंने उनसे मास्क हटाने को कहा. लेकिन तब तक लुटेरे उनपर गोली चला चुके थे. गोली दोनों पैरों पर लगी थी, इसके बावजूद वो बैंक में लुटेरों से लड़ रहे थे. उनके शोर मचाने पर लुटेरे खुद को घिरता समझकर वहां से फरार हो गए. इधर घायल गार्ड भोला राय को तुरंत SKMCH में भर्ती कराया गया.

बैंक के गार्ड ने दिखाई दिलेरी : पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच का है. बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर 4 से 5 की संख्या में लुटेरे मुंह पर मास्क बांधकर घुसे. उनकी संदिग्ध इंट्री को भांपकर भोला राय ने उनसे मास्क हटाने को बोला. मास्क नहीं हटाने पर भोला राय उनसे भिड़ गए. बदमाशों ने पीछे से उनके पैर पर गोली मार दी. बदमाश भागते वक्त उनका हथियार भी लूटकर फरार हो गए.

बैंक का सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : गार्ड की दिलेरी की वजह से एक बड़ी बैंक रॉबरी होते-होते बच गई. घटना पर पहुंचे डीएसपी अभिषेक आनंद ने गार्ड को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया. इधर सिटी एसपी अवेध सरोज दीक्षित ने भी मौके पर पहुंचकर बैंक के अंदर का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. बैंक कर्मी और ग्राहकों से घटना के संबंध में बयान दर्ज किए गए.

''पांच अपराधियों ने लूट का अटेम्प्ट किया था. गार्ड ने जाबांजी दिखाई है. गार्ड को एक गोली भी लगी है. एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. दो अपराधियों का सुराग मिला है. अन्य का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जायेगा.''- शिवदीप बामन राव लांडे, आईजी तिरहुत

इसे भी पढ़े- रोहतास में तीन नकाबपोश अपराधियों ने सीएसपी से दिनदहाड़े लूटे 2.70 लाख, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक के गार्ड की सूजबूझ और दिलेरी की वजह से पंजाब नेशनल बैंक में लूट की बड़ी वारदात टल गई. हालांकि लुटेरों ने बैंक के गार्ड को गोली मार दी. दरअसल, मास्क पहनकर बैंक में घुस रहे लुटेरों पर जब बैंक के गार्ड भोला राय को शक हुआ तो उन्होंने उनसे मास्क हटाने को कहा. लेकिन तब तक लुटेरे उनपर गोली चला चुके थे. गोली दोनों पैरों पर लगी थी, इसके बावजूद वो बैंक में लुटेरों से लड़ रहे थे. उनके शोर मचाने पर लुटेरे खुद को घिरता समझकर वहां से फरार हो गए. इधर घायल गार्ड भोला राय को तुरंत SKMCH में भर्ती कराया गया.

बैंक के गार्ड ने दिखाई दिलेरी : पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच का है. बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर 4 से 5 की संख्या में लुटेरे मुंह पर मास्क बांधकर घुसे. उनकी संदिग्ध इंट्री को भांपकर भोला राय ने उनसे मास्क हटाने को बोला. मास्क नहीं हटाने पर भोला राय उनसे भिड़ गए. बदमाशों ने पीछे से उनके पैर पर गोली मार दी. बदमाश भागते वक्त उनका हथियार भी लूटकर फरार हो गए.

बैंक का सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : गार्ड की दिलेरी की वजह से एक बड़ी बैंक रॉबरी होते-होते बच गई. घटना पर पहुंचे डीएसपी अभिषेक आनंद ने गार्ड को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया. इधर सिटी एसपी अवेध सरोज दीक्षित ने भी मौके पर पहुंचकर बैंक के अंदर का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. बैंक कर्मी और ग्राहकों से घटना के संबंध में बयान दर्ज किए गए.

''पांच अपराधियों ने लूट का अटेम्प्ट किया था. गार्ड ने जाबांजी दिखाई है. गार्ड को एक गोली भी लगी है. एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. दो अपराधियों का सुराग मिला है. अन्य का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जायेगा.''- शिवदीप बामन राव लांडे, आईजी तिरहुत

इसे भी पढ़े- रोहतास में तीन नकाबपोश अपराधियों ने सीएसपी से दिनदहाड़े लूटे 2.70 लाख, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Last Updated : Feb 23, 2024, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.