अनूपगढ़. जिले के गजसिंहपुर कस्बे के 8 RB गांव में लाखों रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद को लेकर घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग की गई. 12 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर महिलाओं पर जानलेवा हमला भी किया. पीड़ित परिवार ने 5 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
थानाप्रभारी शीर कौर ने बताया कि रिपोर्ट में इकबाल कौर ने बताया कि 6 महीने पूर्व 45 आरबी निवासी बलजीत सिंह ने उसके भाई पर्वत सिंह से दो घोड़ियां लेकर पंजाब में 30 लाख रुपए में बेची थी. आरोप है कि जब बलजीत सिंह से 30 लाख रुपए का हिसाब करने के लिए कहा तो बलजीत सिंह अपने साथियों के साथ पिस्तौल, लाठियां और गंडासियों के साथ घर में घुस आया और आते ही फायरिंग कर दी. पीड़िता ने बताया कि घटना के समय घर के सभी पुरुष खेत में काम के लिए गए हुए थे. ऐसे में घर पर वो अपनी मां, भाभी और भतीजे के साथ थी. इस दौरान 12 से अधिक लोग आए और घर में घुस गए. उन्होंने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उनपर लाठियां भी बरसाईं.
पढ़ें. चलती बस पर बदमाशों ने किया हमला, पत्थर मार के तोड़े शीशे, देखें वीडियो
घर से 20 हजार की नकदी भी छीनी : आरोप लगाया है कि 14 वर्षीय भजीते की कनपटी पर पिस्तौल रखा और जान से मारने की धमकी भी दी. बलजीत सिंह ने घर में खड़े टैक्टर में तोड़-फोड़ की और घर से 20 हजार की नकदी भी छीन ली. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. गजसिंहपुर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने घर में खाली कारतूस इकट्ठा किए हैं. पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. थाने में जाकर 5 नामजद और 4-5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.