देहरादून: उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में 2 दिन हुई थोड़ी बारिश के बाद एक बार फिर से मौसम गर्म हो गया है. गर्म मौसम की वजह से पहाड़ों के जंगलों में आग की घटनाओं में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दरअसल पिछले 48 घंटे के अंदर उत्तराखंड में 19 जगह पर आग लगने की घटना सामने आई है. सबसे बड़ी आग की घटना उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत के आसपास घटित हुई है.
प्रदेश में अभी भी गर्मी का सितम लगातार जारी है. इंसानों के साथ-साथ जंगली जानवर और वनस्पति भी इस गर्म मौसम का शिकार हो रहे हैं. उत्तराखंड में नवंबर महीने से लेकर अब तक 1,167 आग लगने की घटना रिकॉर्ड की जा चुकी है. इसी क्रम में आठ जगहों पर आग लगने की घटना रिकॉर्ड हुई है, जिसमें 5.75 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है. आठ में से सात जगह पर आरक्षित वन जले हैं. वन विभाग की मानें, तो आग की सबसे अधिक घटना मसूरी वन प्रभाग क्षेत्र में हुई है, जबकि अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और टिहरी इलाके में भी कई जंगल जल रहें हैं.
आग लगने की सबसे अधिक घटना पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी क्षेत्र में रिकॉर्ड की गई है. अल्मोड़ा में ही 90 से अधिक आगजनी की घटनाएं हुई हैं, जिसमें 287 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गए हैं. प्रदेश में अब तक जंगलों से हुए नुकसान का आकलन लगातार किया जा रहा है. अब वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय निवासी भी बस एक ही उम्मीद लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द प्रदेश में बारिश दस्तक दे और जंगलों के साथ-साथ इंसानों को भी गर्मी से राहत मिले.
ये भी पढ़ें-