ETV Bharat / state

महापंचायत में बोले किरोड़ी लाल मीना -किसी से डरने की जरूरत नहीं , मेरे रहते ग्रामीणों का बाल भी बांका नहीं होगा - Fire incident in Mehandipur Balaji - FIRE INCIDENT IN MEHANDIPUR BALAJI

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नांदरी गांव में 29 अप्रैल को एक महिला से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी पक्ष के लोगों के घर जला दिए थे, इसके बाद गांव में बड़े स्तर पर पुलिस कार्रवाई देखने को मिली थी. अब कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने गांव में जाकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जब तक मैं हूं, ग्रामीणों का बाल भी बांका नहीं होने दूंगा.

FIRE INCIDENT IN MEHANDIPUR BALAJI
महापंचायत में किरोड़ी लाल मीना (फोटो ईटीवी भारत दौसा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 7:51 AM IST

महापंचायत में किरोड़ी लाल मीना (फोटो ईटीवी भारत दौसा)

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को हुए अग्निकांड मामले को लेकर रविवार रात को ग्रामीणों के समर्थन में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना की अध्यक्षता में नांदरी गांव में एक महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीण शामिल हुए. इस दौरान कृषि मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि महिला की हत्या के आरोपियों के घरों को जलाने वाले ग्रामीणों का मैं बाल भी बांका नहीं होने दूंगा. चाहे इसके लिए मुझे खुद बलिदान देना पड़े. अगर आवश्यकता हुई तो एसपी और आईजी क्या मुख्यमंत्री को भी गांव में बुला दूंगा. इस दौरान कृषि मंत्री ने स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे, उनका इलाज आचार संहिता के बाद कर दिया जाएगा.

वहीं महापंचायत के बाद कृषि मंत्री ने एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल को गांव में बुलाकर ग्रामीणों के साथ उनसे वार्ता की. प्रशासन से वार्ता के बाद कृषि मंत्री ने गांव में रात गुजारी. बता दें कि 29 अप्रैल को एक आरोपी ने थाना क्षेत्र की महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक सहित उसके परिवारजनों के 4 घरों को आग के हवाले कर दिया था.

विपक्ष में होता तो पुलिस को बताता : इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर निर्दोष लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जबरन मामले में फंसाने का आरोप लगाया था. ऐसे में महापंचायत में पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने महापंचायत में कहा- अगर समय रहते पुलिस सचेत हो जाती तो इस घटना को रोक सकती थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया था. वरना पुलिस तो अब तक आरोपी को ढूंढ भी नहीं पाती. साथ ही ग्रामीणों को समझाते हुए उन्होंने कहा- आरोपी को सजा देना आमजनता का काम नहीं है. अपराधी को सजा दिलाना पुलिस और प्रशासन का काम है. इसलिए कोई भी कानून को अपने हाथ में ना लें, लेकिन इस मामले में जिन पुलिसकर्मियों ने कुछ भी गड़बड़ की है, आचार संहिता खत्म होने के बाद उनका इलाज करने की जिम्मेदारी मेरी है. इस दौरान उन्होंने कहा- अगर मैं विपक्ष में होता तो पुलिस को बताता कि रात के समय गांव में घुसकर ग्रामीणों को परेशान करने का नतीजा क्या होता है, लेकिन सत्ता में होने की वजह से मेरी कुछ सीमाएं है.

इसे भी पढ़ें- मेहंदीपुर बालाजी में महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या : आरोपी सहित 4 घरों को किया आग के हवाले, 4 गिरफ्तार - Rape and Murder in Dausa

किसी से डरने की जरूरत नहीं : वहीं महिला की हत्या के आरोपी युवक सहित उसके 4 घरों को आग के हवाले करने के बाद पुलिस के डर से गांव के अधिकतर ग्रामीण गांव छोड़कर चले गए, जिससे पूरा गांव सुनसान हो गया था. ऐसे में मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने कहा- इस अप्रिय घटना के बाद पुलिस के भय से गांव के लोग पलायन कर गए. देश में कोई भी हो यहां कानून का राज है, जिसने भी गलती की है. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. लेकिन गांव में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बर्बरता की है. ऐसे में गांव में आकर पुलिस लोगों को बेवजह परेशान ना करें. साथ ही ग्रामीणों से कहा- ग्रामीण भयमुक्त होकर गांव में रहे, किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

ASP बोले- निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी : वहीं इस मामले में वार्ता के लिए नांदरी गांव पहुंचे दौसा एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल, मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना के थाना प्रभारी गौरव प्रधान से कृषि मंत्री और ग्रामीणों ने बंद कमरे में वार्ता की. इस दौरान रात 12 बजे वार्ता खत्म होने के बाद एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृषि मंत्री सहित ग्रामीणों के साथ गांव में प्रशासन की मीटिंग आयोजित हुई है, जिसमें ग्रामीणों को बताया गया है कि मामले में मैरिट के आधार पर इसकी जांच की जा रही है. वहीं उच्चाधिकारी भी इस मामले की जांच कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कहा- इस मामले में पुलिस किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं करेगी.

महापंचायत में किरोड़ी लाल मीना (फोटो ईटीवी भारत दौसा)

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को हुए अग्निकांड मामले को लेकर रविवार रात को ग्रामीणों के समर्थन में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना की अध्यक्षता में नांदरी गांव में एक महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीण शामिल हुए. इस दौरान कृषि मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि महिला की हत्या के आरोपियों के घरों को जलाने वाले ग्रामीणों का मैं बाल भी बांका नहीं होने दूंगा. चाहे इसके लिए मुझे खुद बलिदान देना पड़े. अगर आवश्यकता हुई तो एसपी और आईजी क्या मुख्यमंत्री को भी गांव में बुला दूंगा. इस दौरान कृषि मंत्री ने स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे, उनका इलाज आचार संहिता के बाद कर दिया जाएगा.

वहीं महापंचायत के बाद कृषि मंत्री ने एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल को गांव में बुलाकर ग्रामीणों के साथ उनसे वार्ता की. प्रशासन से वार्ता के बाद कृषि मंत्री ने गांव में रात गुजारी. बता दें कि 29 अप्रैल को एक आरोपी ने थाना क्षेत्र की महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक सहित उसके परिवारजनों के 4 घरों को आग के हवाले कर दिया था.

विपक्ष में होता तो पुलिस को बताता : इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर निर्दोष लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जबरन मामले में फंसाने का आरोप लगाया था. ऐसे में महापंचायत में पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने महापंचायत में कहा- अगर समय रहते पुलिस सचेत हो जाती तो इस घटना को रोक सकती थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया था. वरना पुलिस तो अब तक आरोपी को ढूंढ भी नहीं पाती. साथ ही ग्रामीणों को समझाते हुए उन्होंने कहा- आरोपी को सजा देना आमजनता का काम नहीं है. अपराधी को सजा दिलाना पुलिस और प्रशासन का काम है. इसलिए कोई भी कानून को अपने हाथ में ना लें, लेकिन इस मामले में जिन पुलिसकर्मियों ने कुछ भी गड़बड़ की है, आचार संहिता खत्म होने के बाद उनका इलाज करने की जिम्मेदारी मेरी है. इस दौरान उन्होंने कहा- अगर मैं विपक्ष में होता तो पुलिस को बताता कि रात के समय गांव में घुसकर ग्रामीणों को परेशान करने का नतीजा क्या होता है, लेकिन सत्ता में होने की वजह से मेरी कुछ सीमाएं है.

इसे भी पढ़ें- मेहंदीपुर बालाजी में महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या : आरोपी सहित 4 घरों को किया आग के हवाले, 4 गिरफ्तार - Rape and Murder in Dausa

किसी से डरने की जरूरत नहीं : वहीं महिला की हत्या के आरोपी युवक सहित उसके 4 घरों को आग के हवाले करने के बाद पुलिस के डर से गांव के अधिकतर ग्रामीण गांव छोड़कर चले गए, जिससे पूरा गांव सुनसान हो गया था. ऐसे में मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने कहा- इस अप्रिय घटना के बाद पुलिस के भय से गांव के लोग पलायन कर गए. देश में कोई भी हो यहां कानून का राज है, जिसने भी गलती की है. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. लेकिन गांव में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बर्बरता की है. ऐसे में गांव में आकर पुलिस लोगों को बेवजह परेशान ना करें. साथ ही ग्रामीणों से कहा- ग्रामीण भयमुक्त होकर गांव में रहे, किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

ASP बोले- निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी : वहीं इस मामले में वार्ता के लिए नांदरी गांव पहुंचे दौसा एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल, मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना के थाना प्रभारी गौरव प्रधान से कृषि मंत्री और ग्रामीणों ने बंद कमरे में वार्ता की. इस दौरान रात 12 बजे वार्ता खत्म होने के बाद एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृषि मंत्री सहित ग्रामीणों के साथ गांव में प्रशासन की मीटिंग आयोजित हुई है, जिसमें ग्रामीणों को बताया गया है कि मामले में मैरिट के आधार पर इसकी जांच की जा रही है. वहीं उच्चाधिकारी भी इस मामले की जांच कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कहा- इस मामले में पुलिस किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.