जींद/भिवानी: शुक्रवार को जींद उझाना गांव में गेहूं की फसल में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि 31 एकड़ में गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. इसके अलावा दस एकड़ में फाने जल गए. इसके अलावा एक पिकअप गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि खेत में आग कैसे लगी.
जींद में गेहूं की फसल में आग: ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार की शाम मौसम खराब था. जिसकी वजह से हवा तेज थी. अचानक से गेहूं के खेत में चिंगारी भड़क उठी. हवा तेज होने की वजह से आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. खेतों में उठी आग की लपटें देख ग्रामीण ट्रैक्टर और अन्य संसाधन लेकर खेतों में पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस बीच फायर ब्रिगेड को भी आग की सूचना दी गई.
31 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल और 10 एकड़ फांस में लगी आग: किसानों ने ट्रैक्टर और हैरो की सहायता से खेतों की जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोक दिया. इस दौरान दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक धर्मवीर की सात एकड़, रामदिया की पांच एकड़, रघुबीर की तीन एकड़, जय भगवान की आठ एकड़, महेंद्र की छह एकड़, बीरा की दो एकड़, कृष्ण के छह एकड़, पाला के चार एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग: एक पिकअप गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई. किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल पक कर तैयार थी. फसल काटने के लिए मशीन का इंतजार किया जा रहा था. देर शाम को अचानक लगी आग ने 6 महीने की खून पसीने की कमाई को चंद समय राख कर दिया. अब किसानों ने सरकार मुआवजे की मांग की है.
भिवानी में भी दो एकड़ फसल जली: भिवानी के ईशरवाल गांव में हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट कर गिरने से एक किसान की 2 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इशरवाल निवासी परमानंद ने बताया कि उसने अपने खेत में दो एकड़ में गेहूं की फसल बोई थी, जो कि पक कर तैयार हो चुकी थी. उसके खेत से बिजली की हाई वोल्टेज लाइन गुजरती है. शुक्रवार दोपहर को अचानक फाल्ट होने की वजह से लाइन का तार टूट कर गेहूं की फसल में गिर गया और फसल में आग लग गई. उन्होंने बताया कि देखते ही देखते दो एकड़ में खड़ी फसल पूरी तरह राख हो गई. पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.