ETV Bharat / state

सचिवालय के GAD सेक्शन में आग से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला - Jaipur Secretariat - JAIPUR SECRETARIAT

Fire in Secretariat GAD Section, सचिवालय में एक बार फिर आग से हड़कंप मच गया. GAD सेक्शन के कमरा नम्बर 1133 बुधवार शाम को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हालांकि, सचिवालय फायर स्टाफ की सजगता से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन फिर सेक्शन की कुछ फाइलें और कम्प्यूटर जल गए.

Fire in Secretariat GAD Section
सचिवालय के GAD सेक्शन में आग से हड़कंप (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 10:08 PM IST

जयपुर. शासन सचिवालय में बुधवार शाम को आग से हड़कंप मच गया. हालांकि, फायर कर्मचारियों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, देर शाम सचिवालय के जीएडी विभाग के कमरा नम्बर 1133 में आग लग गई, आग की सूचना के साथ परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग की सूचना पर सचिवालय फायर कर्मचारियों ने सजगता और तत्परता दिखा, जिसके चलते आग कोई विकराल रूप लेती उससे पहले ही तुरंत फायर सिस्टम से आग पर काबू पा लिया गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग : आग की सूचना के बाद कर्मचारियों में अफरा तफरी देखी गई तो उधर, फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. इस बीच सचिवालय के फायर टीम ने मोर्चा संभाला और फायर सिस्टम को शुरु करके आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो काफी नुकसान होने की संभावना थी. आग आस-पास के एरिया में भी फैल सकती थी. फिलहाल, प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक पुराने पंखे में आग लगी थी. आग की सूचना पर हालांकि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले आग पर काबू पाया जा चुका था.

पढे़ं : गोदाम में लगी आग, बारदाना और अन्य वेस्ट मटेरियल हुआ खाक - Fire broke out in the warehouse

कंप्यूटर और कुछ फाइलें जलीं : शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से पंखा जल है, उसके साथ ही कंप्यूटर और कुछ पहले भी जली है. कमरे में धुएं और आग की बढ़ती संभावना को देखते हुए फायर टीम ने पूरे कमरे में पानी का छिड़काव किया. इसके बाद काफी कुछ सामान गीला भी हो गया. हालांकि, सचिवालय प्रशासन आग के कारणों के साथ कमरे में हुए नुकसान के भी आकलन कर रहा है और यह भी देख रहा है कि जलने वाली फाइलों में कोई आवश्यक फाइल है तो नहीं. बता दें कि सचिवालय में इससे पहल भी शॉर्ट सर्किट की वहज से आग लग चुकी है.

जयपुर. शासन सचिवालय में बुधवार शाम को आग से हड़कंप मच गया. हालांकि, फायर कर्मचारियों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, देर शाम सचिवालय के जीएडी विभाग के कमरा नम्बर 1133 में आग लग गई, आग की सूचना के साथ परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग की सूचना पर सचिवालय फायर कर्मचारियों ने सजगता और तत्परता दिखा, जिसके चलते आग कोई विकराल रूप लेती उससे पहले ही तुरंत फायर सिस्टम से आग पर काबू पा लिया गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग : आग की सूचना के बाद कर्मचारियों में अफरा तफरी देखी गई तो उधर, फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. इस बीच सचिवालय के फायर टीम ने मोर्चा संभाला और फायर सिस्टम को शुरु करके आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो काफी नुकसान होने की संभावना थी. आग आस-पास के एरिया में भी फैल सकती थी. फिलहाल, प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक पुराने पंखे में आग लगी थी. आग की सूचना पर हालांकि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले आग पर काबू पाया जा चुका था.

पढे़ं : गोदाम में लगी आग, बारदाना और अन्य वेस्ट मटेरियल हुआ खाक - Fire broke out in the warehouse

कंप्यूटर और कुछ फाइलें जलीं : शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से पंखा जल है, उसके साथ ही कंप्यूटर और कुछ पहले भी जली है. कमरे में धुएं और आग की बढ़ती संभावना को देखते हुए फायर टीम ने पूरे कमरे में पानी का छिड़काव किया. इसके बाद काफी कुछ सामान गीला भी हो गया. हालांकि, सचिवालय प्रशासन आग के कारणों के साथ कमरे में हुए नुकसान के भी आकलन कर रहा है और यह भी देख रहा है कि जलने वाली फाइलों में कोई आवश्यक फाइल है तो नहीं. बता दें कि सचिवालय में इससे पहल भी शॉर्ट सर्किट की वहज से आग लग चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.