नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में मिलनसार अपार्टमेंट में शनिवार सुबह आग लग गई . आग सुबह करीब 6 बजे के करीब मिलनसार अपार्टमेंट में लगी . दमकल विभाग की पांच गाड़िया मौके पर भेजी गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मिलनसार अपार्टमेंट में लगी आग में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं. हालांकि अपॉर्टमेंट में आग से हुआ काफी नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि अपार्टमेंट में आग बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.
रोहिणी के एक अपार्टमेंट में शनिवार सुबह आग लगने से हड़कप मच गया. अचानक से आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आग लगने से अपार्टमेंट में काफी नुकसान जरूर हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के प्ले स्कूल में आग लगने से मची अफरातफरी, कोई हताहत नहीं
जानकारी के अनुसार मिलनसार अपार्टमेंट की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी और दो लोग इस आग की वजह फंस गए थे. जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. आग लगने की वास्तविक वजह आखिर है क्या? फिलहाल इसको लेकर प्रशांत विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू