गुरुग्राम: सोहना बस स्टैंड के पास बने ओवन सिटी नाम के रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग लगने के बाद रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और वक्त रहते ही आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर दमकल की गाड़ी समय पर नहीं आती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
गैस सिलेंडर लीक होने से रेस्टोरेंट में लगी आग: अगर वक्त रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो रेस्टोरेंट के आसपास बनी दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थी. गनीमत रही कि दमकल कर्मी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और किचन के अंदर जाकर उस सिलेंडर को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला. जिसमें आग लगी हुई थी. उसके बाद दमकल कर्मचारियों ने किचन के अंदर लगी आग पर काबू पाया. दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
रेस्टोरेंट के अंदर नहीं थे अग्निशमन यंत्र: फायर कर्मियों की माने तो रेस्टोरेंट के अंदर अग्निशमन यंत्र नहीं थे. नहीं तो आग को तुरंत काबू किया जा सकता था, फिलहाल गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं गुरुग्राम पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक इस बात की जांच की जा रही है कि रेस्टोरेंट के पास फायर एनओसी थी कि नहीं. ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि रेस्टोरेंट के पास अग्निशमन यंत्र थे भी या नहीं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के अलीपुर अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 11 लोगों की मौत, चार घायल