रायपुर : रायपुर के शहीद स्मारक के पास स्थित लालगंगा शॉपिंग कांप्लेक्स में सोमवार शाम लगभग 5:30 बजे के आसपास आगजनी की घटना हुई है. इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. इलेक्ट्रिक मीटर के आसपास शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही गोल बाजार की पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. आग लगने के बाद पूरे लाल गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स में अफरा आफरी का माहौल भी देखने को मिला. आग लगने के बाद विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
आग पर तुरंत पाया गया काबू : गोल बाजार थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि "सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे सूचना मिली कि लाल गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स में आगजनी की घटना हुई है. जिसके बाद पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. जिसके बाद 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी. जिसे थोड़ी देर के बाद बहाल कर दिया जाएगा. फिलहाल पूरे परिसर में विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण अंधेरा छाया हुआ है.
धुएं से सांस लेने में हुई परेशानी : इस परिसर में आग लगने के बाद धुंए की वजह से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हुई. धुंए की इस जलन को कम करने के लिए रेस्क्यू टीम के द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद पानी की बौछार भी की गई. शॉपिंग कांप्लेक्स में 150 दुकानें हैं. जिसमें ज्यादातर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चश्मा और घड़ी दुकान के साथ ही कुछ ऑफिस भी हैं. लेकिन किसी भी दुकान या आम लोगों को इस आगजनी में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
रायपुर के लालगंगा शॉपिंग कांप्लेक्स में आग, बड़ा हादसा टला - Raipur Fire incidents - RAIPUR FIRE INCIDENTS
Fire in Lal Ganga Shopping Complex रायपुर के लालगंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सोमवार शाम आग लग गई.वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया.जिससे बड़ी घटना होने से बच गई.Raipur Fire incidents
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 3, 2024, 8:15 PM IST
रायपुर : रायपुर के शहीद स्मारक के पास स्थित लालगंगा शॉपिंग कांप्लेक्स में सोमवार शाम लगभग 5:30 बजे के आसपास आगजनी की घटना हुई है. इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. इलेक्ट्रिक मीटर के आसपास शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही गोल बाजार की पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. आग लगने के बाद पूरे लाल गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स में अफरा आफरी का माहौल भी देखने को मिला. आग लगने के बाद विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
आग पर तुरंत पाया गया काबू : गोल बाजार थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि "सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे सूचना मिली कि लाल गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स में आगजनी की घटना हुई है. जिसके बाद पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. जिसके बाद 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी. जिसे थोड़ी देर के बाद बहाल कर दिया जाएगा. फिलहाल पूरे परिसर में विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण अंधेरा छाया हुआ है.
धुएं से सांस लेने में हुई परेशानी : इस परिसर में आग लगने के बाद धुंए की वजह से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हुई. धुंए की इस जलन को कम करने के लिए रेस्क्यू टीम के द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद पानी की बौछार भी की गई. शॉपिंग कांप्लेक्स में 150 दुकानें हैं. जिसमें ज्यादातर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट चश्मा और घड़ी दुकान के साथ ही कुछ ऑफिस भी हैं. लेकिन किसी भी दुकान या आम लोगों को इस आगजनी में कोई नुकसान नहीं हुआ है.