पूर्णिया: पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से बिहारीगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई. हालांकि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. घटना सरसी रेलवे स्टेशन की है. ट्रेन में आग से रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. रेलकर्मियों की सूझबूझ और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पैसेंजर ट्रेन की बोगी में आग: ट्रेन के गार्ड जयप्रकाश के मुताबिक, पूर्णिया रेलवे कोर्ट स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन बिहारीगंज जा रही थी. तभी सरसी रेलवे स्टेशन के पास इंजन के पीछे वाले बोगी में से अचानक धुआं निकलने लगा. बोगी में आग देखकर यात्री ट्रेन से कूदना शुरू कर दिए. स्टेशन पर खड़े यात्री और रेलकर्मियो ने शोर मचा कर इस बात की सूचना पैसेंजर ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर को दी. जिसके बाद ट्रेन को प्लेटफार्म पर रोक दी गई.
"ट्रेन पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से बिहारीगंज के लिए खुली थी. जैसे ही सरसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची. तभी अचानक एक बोगी में से आग का धुआं निकलता देखकर बोगी में बैठे सवारी अचानक ट्रेन से कूदने लगे रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग पर फौरन काबू पा लिया गया." -जयप्रकाश, गार्ड
अग्निशमन दस्ते ने आग पर पाया काबू: ट्रेन में आग से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हो गया. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई. अग्निशमन की टीम 10 मिनट में रेलवे स्टेशन पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. अगर धीरे-धीरे आग की लपेट तेज होती तो बड़ी घटना घट सकती थी. आग कैसे लगी इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस आग में किसी भी सवारी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः Bhagalpur News: मालदा इंटरसिटी ट्रेन के डिब्बे में ब्रेक शू में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री.. कोई हताहत नहीं
ये भी पढ़ेंः Bihar News: ट्रेन में आग लगने की अफवाह, 5 मिनट में खाली हो गई पूरी बोगी...देखें VIDEO
ये भी पढ़ेंः पटना गया पैसेंजर ट्रेन में आग की अफवाह से भगदड़, चलती ट्रेन से कई यात्री कूदे