विकासनगर: हरबर्टपुर में दो दुकानों में अचानक से आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते आग ने सामान को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खास हो गया. इसी बीच सूचना पर पहुंची विकासनगर पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक, विकासनगर के हरबर्टपुर में नवनिर्मित बस अड्डे से कुछ दूरी पर दो दुकानों के पीछे गोदाम में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे. ऐसे में आनन-फानन में इसकी सूचना विकासनगर पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. सूचना मिलते ही हरबर्टपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. साथ ही फायर बिग्रेड विकासनगर और सेलाकुई को सूचित किया. ऐसे में तत्काल फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां और विकासनगर थाना प्रभारी राजेश साह फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया.
विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि हरबर्टपुर में रोडवेज बस अड्डे के पास दो दुकानों में आज आग लगने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस के जवान तत्काल हरबर्टपुर पहुंचे. स्थानीय लोगों की सहायता और फायर सर्विस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों की अब विकासनगर पुलिस जांच कररही है. प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सामान का जो नुकसान है, उसका आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-