धनबादः रेलवे स्टेशन स्थित कैरिज एंड वैगन के दफ्तर और स्टोर में आचनक सोमवार की देर रात आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. चार दमकल गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने में दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग के कारणों की तफ्तीश की जा रही है.
बता दें कि आग लगने की जानकारी रेलवे कर्मी, आरपीएफ को होते ही अग्निशमन विभाग और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना पाकर दमकल के दो वाहन लेकर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची. आग पर काबू पाने के प्रयास में दमकलकर्मी जुट गए. भयावह स्थिति को देखते हुए दो और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग में लाखों के सामान और कुछ कागजात जलकर राख हो गए. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने आग लगने और नुकसान के आंकलन को लेकर जांच टीम बनाई है.
बता दें कि धनबाद स्टेशन परिसर स्थितकैरिज एंड वैगन के दफ्तर और स्टोर आरपीएफ पोस्ट से सटे हुए हैं. उसके ठीक बगल में फूट ओवरब्रिज है. रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि फुट ओवरब्रिज से गुजरने वाले किसी व्यक्ति ने एसबेस्टस के ऊपर आग लगे देखा. उस व्यक्ति ने तुरंत आरपीएफ पोस्ट में तैनात आरपीएफ जवानों को इसकी जानकारी दी. जानकारी पाकर मौके पर आरपीएफ जवान पहुंचे. रेल अधिकारी को सूचना दी. रेलवे द्वारा आरपीएफ पोस्ट और स्टोर की बिजली कटवाया गया. जिसके बाद दमकल को इसकी जानकारी दी गई.
अगलगी के दौरान स्टेशन के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने लगे. भीड़ को हटाने में आरपीएफ जवान रेलकर्मी लगे रहे. करंट की आशंका को देखते हुए लोगों को फुट ओवरब्रिज से लोहा एंगल नहीं छूने की हिदायत देते रहे. इधर स्टोर का दरवाजा खोलते ही आग ओर भड़क गई. चार दमकल के वाहन ने आग पर किसी तरह काबू पाया. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ेंः
रांची के डेली मार्केट में फिर लगी आग, ड्राई फ्रूट्स की दुकान जल कर राख - fire in ranchi daily Market