नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां लगातार आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही है. शाहीन बाग इलाके में शनिवार शाम अचानक एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद वह रेस्टोरेंट तक फैल गई. दमकल की 18 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं, स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फायर विभाग के अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी दमकल विभाग को शाम 5:45 बजे दी गई. शाहीन बाग इलाके में जाम होने की वजह से दमकल विभाग की गाड़ी आने में थोड़ा वक्त लगा. मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत और कई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस बिल्डिंग में कई सारे रेस्टोरेंट थे. रेस्टोरेंट में गैस पाइपलाइन या सिलेंडर होने के कारण आग और बड़ा होने का खतरा रहता है. ऐसे में बेहद सूझबूझ के साथ आग पर काबू पाया गया.
वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक, शाम 5:30 बजे पहले बिल्डिंग के आगे जो तार है उनमें आग लगी थी. धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक और फाइबर के तारों में आग बढ़ने लगी और एक के बाद एक कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि आग के कारण किसी भी लोगों को नुकसान नहीं हुआ है. वक्त रहते लोग और दिल्ली पुलिस की मदद से बिल्डिंग में मौजूद लोगों को सही सलामत निकाल लिया गया. इस आगजनी में करोड़ों का नुकसान हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहीन बाग इलाके की हर गलियों में जिस तरह हर तरफ तार का जाल फैला हुआ है, इस तरह की घटना आने वाले दिनों में भी हो सकती है. ऐसे में प्रशासन को इसको लेकर के भी कार्रवाई करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: