बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार की देर रात आग लगी की एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां शहर स्थित पावर हाउस कैंपस में अचानक भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. आग की तेज लपटों के बीच मौके पर घंटो अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लोग अपने घरों से निकल कर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहें पर आग इतना तेज थी कि कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा था.
कैसे लगी आग?: स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी गई, जिसके बाद मौके पर चार दमकल की गाड़ी पहुंची और घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है. माना जा रहा है की बिजली की चिंगारी या बीड़ी सिगरेट के फेंके जाने से आगलगी की घटना घटी है. वहीं घटना के संबंध में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान शशि कांत चौधरी ने बताया कि वो जब खाना खाकर लौटे तो देखा कि पावर हाउस कैंपस मे आग लगी हुई है, जिसके बाद उनके द्वारा मेन गेट का ताला खोला गया और इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. कैंपस में 60 से 70 बंडल तार रखा हुआ था.
"सब्जी लेने के लिए पावर हाउस चौक आए थे, जहां पता चला कि पावर हाउस में भीषण आग लग गई है, जिसके बाद यहां पहुंचे तो देखा कि भीषण आग लगी हुई है, मैंने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी."-मुकंद कुमार सिंह, स्थानीय
कैंपस में रखा तार जलकर राख: स्थानीय मणिकांत ठाकुर ने बताया कि उन लोगों को जानकारी मिली की पावर हाउस में भीषण आग लग गई है, जिसके बाद वो लोग मौके पर पहुंचे तो कैंपस में रखा सारा तार जलकर राख हो गया था. उन्होंने आशंका जताई है कि आग की चिंगारी से यह हादसा हुआ होगा. वहीं घटना के संबंध में फायर ब्रिगेड कर्मी रंजन कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से यह सूचना मिली थी की पावर हाउस में भीषण आग लगी है, जिसके बाद मौके पर चार गाड़ियों के साथ पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया.
"यहां पावर हाउस में भीषण आग लगी थी, जिस पर कई दमकल की गाड़ियों ने मिलकर काबू पाया है. फिलहाल इस घटना में कितना का सामान जलकर राख हुआ है इसका आकलन नहीं हो पाया है." - रंजन कुमार, फायर ब्रिगेड कर्मी
आग लगने के पीछे कारण स्पष्ट नहीं: इस संबंध में बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर उमाशंकर ने बताया कि उनको स्कूटी इंजीनियर के द्वारा यह सूचना दी गई की स्टोर में आग लग गई है. जिसके बाद वह फौरन मौके पर पहुंचे तो देखा की आग विक्राल रूप धारण किया हुआ है. इस घटना में 15 से 20 ड्रम केबल जलकर राख हो गया है. उन्होने बताया कि आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नहीं पता है कि संदेह के आधार पर ही कहा जा सकता है की चिंगाड़ी से आग लगी होगी. बीड़ी और सिगरेट सहित अन्य कारण भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
Begusarai News: बीड़ी की चिंगारी जिंदगी पर भारी! घर में लगी आग, युवक की दर्दनाक मौत
Begusarai News: आग बुझाने में वृद्ध की झुलसकर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Fire In Begusarai: शॉर्ट सर्किट से टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख