कटिहारः बिहार के कटिहार में अगलगी की घटना सामने आयी है. ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग सेंटर में आग लग गई. इस घटना में लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए. हालांकि क्षति का आकलन किया जा रहा है. इस घटना में किसी भी जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है.
आग लगते ही मची अफरा-तफरीः घटना नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज रोड ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग सेंटर की है. अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग कैसे लगी इसके बारे में स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. हालांकि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से जो ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के लिए आए थे सभी धूं धूंकर जल उठे. ट्रांसफार्मर के अंदर जो तेल था उसमें भी देखते ही देखते आग लग गई.
घटनास्थल पर जुटी भीड़: घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशामक दल और स्थानीय प्रशासन को दी. इस हादसे में किसी जानमाल को नुकसान होने की खबर नहीं हैं. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. मौके पर एसडीएम आलोक कुमार चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लिया. क्षति का आकलन करने की बात कही.
"घटना की जानकारी मिली है. सूचना पर पहुंचे तब तक आग पर काबू पाया जा रहा था. आग लगने का स्पष्ट कारण के बारे में पता नहीं चला है. क्षति का आकलन किया जा रहा है. अभी तक पता नहीं चला कि कितने का नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी ली जा रही है. किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है." -आलोक कुमार चौधरी, एसडीएम
यह भी पढ़ेंः Katihar News: आग लगने से 100 घर जलकर राख, गैस पर खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा