गिरिडीहः जिला में बगोदर वन प्रक्षेत्र के तुकतुको जंगल में रविवार को दोपहर में अचानक आग लग गई. वन बचाव समिति, वन निगरानी में निकले सदस्यों और ग्रामीणों के प्रयास से समय रहते आग पर काबू कर लिया गया. ऐसे में जंगल में तेजी से आग फैलने और पेड़-पौधों के नुकसान होने की संभावना थी.
जंगल में लगी आग को बुझाने में वन बचाव समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर महतो, सचिव रामदेव महतो, भाकपा माले के प्रखंड सचिव पवन महतो, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो सहित तुकतुको और लुकुईया गांव के ग्रामीणों का सहयोग रहा. वन बचाव समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर महतो ने बताया कि समय रहते आग पर काबू नहीं पाए जाने पर पूरे जंगल में आग तेजी से फैल जाती है. इसके बाद पेड़-पौधों के नुकसान होने की संभावना थी.
वन बचाओ समिति अध्यक्ष भुनेश्वर महतो ने बताया कि इस आग से पेड़ पौधों के साथ ही जंगल में विचरण करने वाले नीलगाय, जंगली सुअर, मोर, अजगर, हिरण जैसे जीव जंतुओं पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता था. उन्होंने बताया कि जंगल में बिखरे पतों को झाड़ी के सहारे हटाकर आग को फैलने से रोका गया. इसके साथ ही उन्होंने भीषण गर्मी से आग लगने की आशंका जरूर जताई है.
फिलहाल जंग में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग पर काबू पाने के बाद में ग्रामीणों ने जंगल बचाओ के नारे को बुलंद करते हुए कहा कि अगर किसी ने ऐसी हरकत की है तो इस तरह के हरकत करने वालों को अपनी करतूतों से बाज आने की अपील की है. साथ ही कहा कि जंगल के बगैर जीवन की कल्पना भी बेईमानी होगी.
इसे भी पढ़ें- रांची के बीएसएनल कैंपस में भीषण आग, रामगढ़ से भी पहुंची दमकल की गाड़ियां - Fire in BSNL office Ranchi
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में सीसीएल के भदुआ पहाड़ी में लगी आगः बारूद हाउस पर खतरा देख प्रशासन-प्रबंधन हुआ एक्टिव - Fire in Giridih
इसे भी पढ़ें- बीसीसीएल की बंद वॉशरी के स्क्रैप कन्वेयर बेल्ट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - Fire incident in Dhanbad