ETV Bharat / state

दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं - Fire broke out in factory in delhi - FIRE BROKE OUT IN FACTORY IN DELHI

Fire broke out in factory in Delhi: दिल्ली में मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में बुधवार को आग लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग
मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 1, 2024, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के मायापुरी फेस वन इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई. इसके बाद फायर डिपार्टमेंट की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया गया. आग फैक्ट्री की निचली मंजिल पर लगी थी. वहां प्लास्टिक का कबाड़ रखा हुआ था और गैस कटर से लोहे की कटिंग का काम किया जा रहा था.

इस दौरान वहां आग लग गई. काफी प्लास्टिक होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे चारों ओर काला धुआं फैल गया. इससे आसपा के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है. फायर डिपार्टमेंट की टीम ने कहा कि जांच में यह सामने आएगा कि आग गैस कटिंग के कारण लगी या फिर शॉर्ट सर्किट से. बताया गया कि कुछ साल पहले भी यहां आग लगने की घटना हुई थी. तब भी यहां प्लास्टिक का काम होता था. उसके बाद से ऊपर की दो मंजिल पर कोई काम नहीं हो रहा था. इस बार यहां प्लास्टिक का कवर रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सीलमपुर कपड़ा मार्केट की दो दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

गौरतलब है कि राजधानी में हाल ही में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले बुधवार सुबह कीर्ति नगर में इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, हालांकि वहां खड़े कुछ वाहन आग की चपेट में आए थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित इमारत में लगी आग, 10 लोगों को किया गया रेस्क्यू

नई दिल्ली: राजधानी के मायापुरी फेस वन इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई. इसके बाद फायर डिपार्टमेंट की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया गया. आग फैक्ट्री की निचली मंजिल पर लगी थी. वहां प्लास्टिक का कबाड़ रखा हुआ था और गैस कटर से लोहे की कटिंग का काम किया जा रहा था.

इस दौरान वहां आग लग गई. काफी प्लास्टिक होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे चारों ओर काला धुआं फैल गया. इससे आसपा के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है. फायर डिपार्टमेंट की टीम ने कहा कि जांच में यह सामने आएगा कि आग गैस कटिंग के कारण लगी या फिर शॉर्ट सर्किट से. बताया गया कि कुछ साल पहले भी यहां आग लगने की घटना हुई थी. तब भी यहां प्लास्टिक का काम होता था. उसके बाद से ऊपर की दो मंजिल पर कोई काम नहीं हो रहा था. इस बार यहां प्लास्टिक का कवर रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सीलमपुर कपड़ा मार्केट की दो दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

गौरतलब है कि राजधानी में हाल ही में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले बुधवार सुबह कीर्ति नगर में इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, हालांकि वहां खड़े कुछ वाहन आग की चपेट में आए थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित इमारत में लगी आग, 10 लोगों को किया गया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.