बोकारोः शहर में सिटी सेंटर सेक्टर 4 जितेंद्र सिनेमा के पीछे प्लॉट नंबर जेबी 14 के निचले तल्ले में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम न्यू झारखंड मोटर में भीषण आग लग गई. आग की घटना में लगभग 15 से 20 स्कूटी जलकर खाक हो गई. इस आगजनी में लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है. आग इतनी भयावह थी कि अग्निशमन विभाग के दो फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण स्कूटी की बैटरी का गर्म होकर फटना बताया जा रहा है.
दुकानदारों से मिली जानकारी के मुताबिक एक ग्राहक बैटरी गर्म होने की शिकायत को लेकर बैटरी के साथ शोरुम पहुंचा था. ग्राहक के शोरूम में बैटरी रखने के साथ ही बैटरी गर्म होकर ब्लास्ट कर गयी और देखते ही देखते पूरे शोरूम में आग फैल गई. पास के दुकानदार भानु प्रताप ने बताया कि शोरूम में रखी हुई लगभग 15 से 20 स्कूटी पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई.उन्होंने बताया कि आग काफी तेजी से फैल गई और हमें शोरूम के सामान और स्कूटी को भी निकालने का मौका नहीं मिल सका. शोरूम के ऊपरी तल्ले में ब्वॉयज हॉस्टल समेत अन्य कई प्रतिष्ठान हैं. हॉस्टल के बच्चों ने पास के बिल्डिंग पर कूदकर अपनी जान बचाई. इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इस घटना को लेकर शोरूम संचालक संजीव कुमार ने बताया कि सब कुछ सामान्य था अचानक एक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट हो गई और आग चारों तरफ फैलने लगी. उन्होंने बताया कि देखते-देखते पूरे शोरूम में आग फैल गई बहुत मुश्किल से एक सर्विस में आई स्कूटी को खींचकर बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि 17 स्कूटी आग में जलकर राख हो गई है और इस अगलगी में उन्हें लगभग 23 लाख रुपए की क्षति पहुंची है.
इसे भी पढ़ें- बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली रोडवेज बस, वीडियो वायरल - Fire Broke Out In A Moving BMTC Bus
इसे भी पढ़ें- रांची कोर्ट परिसर में अचानक धू-धूकर जल उठी कार, सामने देखता रह गया मालिक - Car caught fire in Ranchi
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में शख्स की मौत से नाराज लोगों ने बस में लगाई आग, ड्राइवर को भी जमकर पीटा - Death in road accident