ETV Bharat / state

बोकारो में आगः बैटरी फटने से इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में लगी आग - Fire broke out in showroom - FIRE BROKE OUT IN SHOWROOM

Fire broke out in electric scooter showroom. बोकारो में अगलगी की घटना हुई है. सिटी सेंटर सेक्टर 4 इलाके में बैटरी फटने से इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में आग गयी. दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर पाया लेकिन इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है.

Fire broke out in electric scooter showroom due to battery explosion in Bokaro
बोकारो में शोरूम में आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 6:07 PM IST

बोकारोः शहर में सिटी सेंटर सेक्टर 4 जितेंद्र सिनेमा के पीछे प्लॉट नंबर जेबी 14 के निचले तल्ले में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम न्यू झारखंड मोटर में भीषण आग लग गई. आग की घटना में लगभग 15 से 20 स्कूटी जलकर खाक हो गई. इस आगजनी में लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है. आग इतनी भयावह थी कि अग्निशमन विभाग के दो फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण स्कूटी की बैटरी का गर्म होकर फटना बताया जा रहा है.

बोकारो में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में आग (ETV Bharat)

दुकानदारों से मिली जानकारी के मुताबिक एक ग्राहक बैटरी गर्म होने की शिकायत को लेकर बैटरी के साथ शोरुम पहुंचा था. ग्राहक के शोरूम में बैटरी रखने के साथ ही बैटरी गर्म होकर ब्लास्ट कर गयी और देखते ही देखते पूरे शोरूम में आग फैल गई. पास के दुकानदार भानु प्रताप ने बताया कि शोरूम में रखी हुई लगभग 15 से 20 स्कूटी पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई.उन्होंने बताया कि आग काफी तेजी से फैल गई और हमें शोरूम के सामान और स्कूटी को भी निकालने का मौका नहीं मिल सका. शोरूम के ऊपरी तल्ले में ब्वॉयज हॉस्टल समेत अन्य कई प्रतिष्ठान हैं. हॉस्टल के बच्चों ने पास के बिल्डिंग पर कूदकर अपनी जान बचाई. इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इस घटना को लेकर शोरूम संचालक संजीव कुमार ने बताया कि सब कुछ सामान्य था अचानक एक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट हो गई और आग चारों तरफ फैलने लगी. उन्होंने बताया कि देखते-देखते पूरे शोरूम में आग फैल गई बहुत मुश्किल से एक सर्विस में आई स्कूटी को खींचकर बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि 17 स्कूटी आग में जलकर राख हो गई है और इस अगलगी में उन्हें लगभग 23 लाख रुपए की क्षति पहुंची है.

इसे भी पढ़ें- बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली रोडवेज बस, वीडियो वायरल - Fire Broke Out In A Moving BMTC Bus

इसे भी पढ़ें- रांची कोर्ट परिसर में अचानक धू-धूकर जल उठी कार, सामने देखता रह गया मालिक - Car caught fire in Ranchi

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में शख्स की मौत से नाराज लोगों ने बस में लगाई आग, ड्राइवर को भी जमकर पीटा - Death in road accident

बोकारोः शहर में सिटी सेंटर सेक्टर 4 जितेंद्र सिनेमा के पीछे प्लॉट नंबर जेबी 14 के निचले तल्ले में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम न्यू झारखंड मोटर में भीषण आग लग गई. आग की घटना में लगभग 15 से 20 स्कूटी जलकर खाक हो गई. इस आगजनी में लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है. आग इतनी भयावह थी कि अग्निशमन विभाग के दो फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने का कारण स्कूटी की बैटरी का गर्म होकर फटना बताया जा रहा है.

बोकारो में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में आग (ETV Bharat)

दुकानदारों से मिली जानकारी के मुताबिक एक ग्राहक बैटरी गर्म होने की शिकायत को लेकर बैटरी के साथ शोरुम पहुंचा था. ग्राहक के शोरूम में बैटरी रखने के साथ ही बैटरी गर्म होकर ब्लास्ट कर गयी और देखते ही देखते पूरे शोरूम में आग फैल गई. पास के दुकानदार भानु प्रताप ने बताया कि शोरूम में रखी हुई लगभग 15 से 20 स्कूटी पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई.उन्होंने बताया कि आग काफी तेजी से फैल गई और हमें शोरूम के सामान और स्कूटी को भी निकालने का मौका नहीं मिल सका. शोरूम के ऊपरी तल्ले में ब्वॉयज हॉस्टल समेत अन्य कई प्रतिष्ठान हैं. हॉस्टल के बच्चों ने पास के बिल्डिंग पर कूदकर अपनी जान बचाई. इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इस घटना को लेकर शोरूम संचालक संजीव कुमार ने बताया कि सब कुछ सामान्य था अचानक एक स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट हो गई और आग चारों तरफ फैलने लगी. उन्होंने बताया कि देखते-देखते पूरे शोरूम में आग फैल गई बहुत मुश्किल से एक सर्विस में आई स्कूटी को खींचकर बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि 17 स्कूटी आग में जलकर राख हो गई है और इस अगलगी में उन्हें लगभग 23 लाख रुपए की क्षति पहुंची है.

इसे भी पढ़ें- बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली रोडवेज बस, वीडियो वायरल - Fire Broke Out In A Moving BMTC Bus

इसे भी पढ़ें- रांची कोर्ट परिसर में अचानक धू-धूकर जल उठी कार, सामने देखता रह गया मालिक - Car caught fire in Ranchi

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में शख्स की मौत से नाराज लोगों ने बस में लगाई आग, ड्राइवर को भी जमकर पीटा - Death in road accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.