जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. थाना अधिकारी ने तुरंत मौके पर पहुंच कर फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. दमकल की गाड़ियों ने करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
डीसीपी साउथ अमित कुमार के मुताबिक मंगलवार दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रोड नंबर 17 विश्वकर्मा इलाके में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. सूचना पर एडिशनल डीसीपी नीरज पाठक और एसीपी चौमूं अशोक चौहान के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को सूचना दी गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग की लपटें ऊपर तक दिखाई दे रही थीं.
पढ़ें: चूरू : हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान राख
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और सबसे पहले पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार पुलिसकर्मियों की मदद से फायर ब्रिगेड के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ लगातार आग बुझाने में सहयोग करते रहे. पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बगैर फैक्ट्री के अंदर जाकर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की. आग लगने के कारण फैक्ट्री की दीवारें, छत, मशीनरी और अन्य सामान का काफी नुकसान हुआ है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
पढ़ें: भिवाड़ी में क्रॉकरी का सामान बनाने वाली कंपनी में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. दमकलकर्मियों के मुताबिक समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अगर थोड़ी भी देरी होती, तो आग से बड़ा नुकसान हो सकता था. आसपास की फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आने का खतरा हो सकता था. गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से टल गया.