ETV Bharat / state

गाजियाबाद की जयपुरिया ग्रीन सोसायटी में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जल उठे करोड़ों के फ्लैट्स - Fire in jaipuria Apartments

Fire in Jaipuria Sunrise flats: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में जयपुरिया ग्रीन सनराइज सोसायटी के फ्लैट नंबर 302 में आग लग गई, जिसके बाद फायर विभाग को सूचित किया गया. करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.

आग
आग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 10, 2024, 11:02 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: तापमान बढ़ने के साथ ही इन दिनों आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल जयपुरिया ग्रीन सनराइज सोसायटी के तीसरे फ्लोर के फ्लैट में भीषण आग लग गई. इसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. अच्छी बात ये रही कि सोसाइटी में आग बुझाने के उपकरण मौजूद थे जिससे आग बुझाने का काम रू कर दिया गया. इस बीच दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच गया. लेकिन तब तक आग ऊपर के फ्लैट को भी प्रभावित कर चुकी थी. हालांकि वक्त रहते दमकल ने आग पर काबू पा लिया.

आग की तस्वीरें

ये पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का बताया जा रहा है. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक बुधवार सुबह दमकल को सूचना मिली कि इंदिरापुरम के जयपुरिया ग्रीन सनराइज सोसायटी के फ्लैट नंबर 302 में आग लग गई है. यह इलाका अहिंसा खंड एक में आता है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किया. इस बीच सोसाइटी की तरफ से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई.

फ्लैट नंबर 302 में आग
फ्लैट नंबर 302 में आग

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में पिटबुल डॉग का आतंक, 15 साल के बच्चे पर किया हमला

दमकल विभाग ने सीढ़ी लगाकर तीसरी फ्लोर तक जगह बनाई और आग बुझाने शुरू किया. इस बीच आग तीसरी फ्लोर के ऊपर वाले फ्लैट को भी प्रभावित कर चुकी थी, हालांकि वहां पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन तीसरे फ्लोर के मकान संख्या 302 में रखा हुआ सामान जल गया. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, ऊपरी फ्लोर होने की वजह से आग की लपटें दूर तक देखी गईं. फिलहाल फायर विभाग की टीमें और पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के गांधीनगर में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: तापमान बढ़ने के साथ ही इन दिनों आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल जयपुरिया ग्रीन सनराइज सोसायटी के तीसरे फ्लोर के फ्लैट में भीषण आग लग गई. इसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. अच्छी बात ये रही कि सोसाइटी में आग बुझाने के उपकरण मौजूद थे जिससे आग बुझाने का काम रू कर दिया गया. इस बीच दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच गया. लेकिन तब तक आग ऊपर के फ्लैट को भी प्रभावित कर चुकी थी. हालांकि वक्त रहते दमकल ने आग पर काबू पा लिया.

आग की तस्वीरें

ये पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का बताया जा रहा है. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक बुधवार सुबह दमकल को सूचना मिली कि इंदिरापुरम के जयपुरिया ग्रीन सनराइज सोसायटी के फ्लैट नंबर 302 में आग लग गई है. यह इलाका अहिंसा खंड एक में आता है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किया. इस बीच सोसाइटी की तरफ से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई.

फ्लैट नंबर 302 में आग
फ्लैट नंबर 302 में आग

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में पिटबुल डॉग का आतंक, 15 साल के बच्चे पर किया हमला

दमकल विभाग ने सीढ़ी लगाकर तीसरी फ्लोर तक जगह बनाई और आग बुझाने शुरू किया. इस बीच आग तीसरी फ्लोर के ऊपर वाले फ्लैट को भी प्रभावित कर चुकी थी, हालांकि वहां पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन तीसरे फ्लोर के मकान संख्या 302 में रखा हुआ सामान जल गया. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, ऊपरी फ्लोर होने की वजह से आग की लपटें दूर तक देखी गईं. फिलहाल फायर विभाग की टीमें और पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के गांधीनगर में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.