गोपालगंज: जिले की भोरे प्रखंड की रामनगर में हो रहे अतिरुद्र महायज्ञ के हवन मंडप में अचानक देखते ही देखते भीषण आग लग गई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने के की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
हवन के दौरान लगी आग: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे प्रखंड के रामनगर के राम जानकी मठ पर 14 से 24 फरवरी तक श्री अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का पूजन होना है. होमात्मक विधि से हो रहे इस महायज्ञ में सभी शंकराचार्य एवं महामंडलेश्वर के अलावे देश के कई बड़े संतों के पहुंचने की उम्मीद है.
दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू: इसी बीच यज्ञ मंडप में कुछ श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे थे. तभी अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे. मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने आग पर तुरंत काबू पाया.
आग लगने का कारण अस्पष्ट: कुछ देर तक काफी भगदड़ मची रही. बाद में स्थिति सामान्य हो पाई. बता दें कि इस महायज्ञ की कलश यात्रा में एक लाख की भीड़ जमा हुई थी. इस महायज्ञ में बाबा रामदेव, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी चर्चा है. इस महायज्ञ में हथुआ राजपरिवार की प्रमुख भूमिका है. आग लगने की स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि शार्ट सर्किट से ही आग लगी है.
पढ़ें-
सुपौल में जिंदा जलकर युवक की मौत, खाना खाकर घर में सोया था
मुजफ्फरपुर में लोगों का भड़का आक्रोश, पुलिस वैन को किया आग के हवाले