अलवर. भिवाड़ी के रीको चौक स्थित एक चाय के खोखे में गुरुवार को सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. सिलेंडर फटने से हुआ विस्फोट इतना तेज था कि खोखे के ऊपर लगा बिजली का ट्रांसफार्मर भी जलकर टूट गया. इस घटना में एक नाबालिग बच्चे की जिंदा जलने से मौत हो गई. आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने रीको फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
नगर परिषद भिवाड़ी के फायर ऑफिसर नरेश कुमार मीणा ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही रीको से दमकल की दो गाड़ियां रवाना की गई. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बाताया कि खोखे में रखे सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. गैस लीकेज होने के चलते सिलेंडर में आग लगी. खोखे के ऊपर ही थ्री फेस की मोटी केबल गिर गई. केबल गिरने से अंदर बैठा बच्चा फ्रिज के नीचे दब गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटने से अचानक धमाके के साथ तेज आवाज हुई. जिस समय यह घटना हुई उस समय खोखे का मालिक मौजूद नहीं था. वह चाय का आर्डर लेकर कंपनी में चाय देने के लिए गया हुआ था, तभी यह घटना हुई.