ETV Bharat / state

मंदसौर के बस स्टैंड पर बिल्डिंग में लगी आग, ऊपरी फ्लोर में फंसे लोगों का बड़ी मशक्कत से किया रेस्क्यू - Fire broke out Mandsaur

मंदसौर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड इलाके में एक बिल्डिंग में आग लगने से अफरातफरी मच गई. प्रशासन ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Fire broke out Mandsaur
मंदसौर के बस स्टैंड पर बिल्डिंग में लगी आग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 1:16 PM IST

मंदसौर। शहर में रविवार को महाराणा प्रताप बस स्टैंड इलाके अचानक एक भवन में आग लग गई. बस स्टैंड के पास मौजूद इस बिल्डिंग में दो बैंकों के ऑफिस, कई दुकानें और कमर्शियल मार्केट होने के कारण इस इमारत में कई लोग मौजूद थे. बिल्डिंग में जिस भाग में आग लगी, वहीं से ऊपर की मंजिलों पर जाने का रास्ता था. लिहाजा तमाम लोग बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलो पर ही फंस गए. हालांकि दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

पामेचा बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग

आग लगने के बाद अफरातफरी के चलते पुलिस और प्रशासन ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर निकाला. दोपहर 3:30 बजे महाराणा प्रताप बस स्टैंड इलाके स्थित पामेचा बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. आग की घटना ग्राउंड फ्लोर के उसे इलाके में थी, जहां बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलों पर जाने के रास्ते थे. नीचे पड़े सामान में अचानक आग लगने से बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोग अंदर ही फंस गए और अफरातफरी मच गई. हालांकि पुलिस जवानों और दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पा लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

कचरे के ढ़ेर से लगी आग पहुंची झोपड़ी तक, गरीब का सारा सामान जलकर खाक

ऐतिहासिक गोपाचल पर्वत के जंगल में लगी आग, धू-धूकर जले पेड़, शरारत की आशंका

तीसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को सीढ़ियों के सहारे बचाया

तेजी से फैल रही आग के मद्देनजर प्रशासन ने दमकल कर्मियों की मदद से बिल्डिंग के दूसरे और तीसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को सीढ़ियों के सहारे रेस्क्यू किया. इस मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अब बारीकी से जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस बिल्डिंग में दो बैंक संचालित होती है. जबकि ग्राउंड फ्लोर पर करीब एक दर्जन से ज्यादा दुकानदार अपना व्यवसाय करते हैं. रविवार का दिन होने से कई दुकानें बंद थी और बैंकों में भी अधिकतर कर्मचारी मौजूद नहीं थे. लिहाजा बढ़ी घटना टल गई. इतनी बड़ी बिल्डिंग में अग्निशमन यंत्रों का ना होना और बैंक के अधिकारियों द्वारा भी कई तरह के कानूनी नियमों का पालन न करने से अब प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

मंदसौर। शहर में रविवार को महाराणा प्रताप बस स्टैंड इलाके अचानक एक भवन में आग लग गई. बस स्टैंड के पास मौजूद इस बिल्डिंग में दो बैंकों के ऑफिस, कई दुकानें और कमर्शियल मार्केट होने के कारण इस इमारत में कई लोग मौजूद थे. बिल्डिंग में जिस भाग में आग लगी, वहीं से ऊपर की मंजिलों पर जाने का रास्ता था. लिहाजा तमाम लोग बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलो पर ही फंस गए. हालांकि दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

पामेचा बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग

आग लगने के बाद अफरातफरी के चलते पुलिस और प्रशासन ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर निकाला. दोपहर 3:30 बजे महाराणा प्रताप बस स्टैंड इलाके स्थित पामेचा बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. आग की घटना ग्राउंड फ्लोर के उसे इलाके में थी, जहां बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलों पर जाने के रास्ते थे. नीचे पड़े सामान में अचानक आग लगने से बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोग अंदर ही फंस गए और अफरातफरी मच गई. हालांकि पुलिस जवानों और दमकल कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पा लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

कचरे के ढ़ेर से लगी आग पहुंची झोपड़ी तक, गरीब का सारा सामान जलकर खाक

ऐतिहासिक गोपाचल पर्वत के जंगल में लगी आग, धू-धूकर जले पेड़, शरारत की आशंका

तीसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को सीढ़ियों के सहारे बचाया

तेजी से फैल रही आग के मद्देनजर प्रशासन ने दमकल कर्मियों की मदद से बिल्डिंग के दूसरे और तीसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को सीढ़ियों के सहारे रेस्क्यू किया. इस मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अब बारीकी से जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस बिल्डिंग में दो बैंक संचालित होती है. जबकि ग्राउंड फ्लोर पर करीब एक दर्जन से ज्यादा दुकानदार अपना व्यवसाय करते हैं. रविवार का दिन होने से कई दुकानें बंद थी और बैंकों में भी अधिकतर कर्मचारी मौजूद नहीं थे. लिहाजा बढ़ी घटना टल गई. इतनी बड़ी बिल्डिंग में अग्निशमन यंत्रों का ना होना और बैंक के अधिकारियों द्वारा भी कई तरह के कानूनी नियमों का पालन न करने से अब प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.