देहरादून: दीपावली पर हर साल आग लगने की घटनाएं सामने आती है. इस साल भी उत्तराखंड में दीपालवी की रात को कई घटनाएं हुए. वैसे आग लगने से सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से ही सामने आए है, जिससे करीब 58 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, फायर ब्रिगेड की मुस्दैती के कारण करीब दो करोड़ रुपए की संपत्ति को भी जलने से बचाया जा सका. उत्तराखंड में दीपावली की रात को आग की कुल 60 घटनाएं सामने आई है. अकेले देहरादून में ही 70 से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना है.
दीपावली को लेकर उत्तराखंड पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग को पहले ही अलर्ट रखा गया था. क्योंकि दीपावली की रात पटाखों के कारण आग लगने की आशंका बनी रहती है. वहीं उत्तराखंड की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में 31 अक्टूबर यानी दीपावली को शाम 6 बजे से रात दो बजे तक 60 जगहों पर आग लगी, जिसमें 27 घटनाएं तो अकेले देहरादून में हुई.
#पिथौरागढ 🚒🔥
— Fire Service Uttarakhand Police (@UKFireServices) October 31, 2024
आज 31-10-2024 को समय 21:05 बजे मसानी पुल के पास कूड़े के ढ़ेर में आग की सूचना पर लीडिंग फायरमैन श्री जवाहर सिंह राणा के नेतृत्व में एक फायर यूनिट ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कूड़े के ढ़ेर में लगी आग को फायर यूनिट द्वारा पूर्णरूप से बुझाया गया। pic.twitter.com/EoiMZBMriQ
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से बाद हरिद्वार में सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई. हरिद्वार में पटाखों की दुकानों और अन्य जगहों पर मिलाकर कुल 9 जगह आग लगी. वहीं पौड़ी गढ़वाल में एक जगह आग लगने की घटना रिकॉर्ड की गई है.
इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले में नौ जगह फायर ब्रिगेड ने पटाखे और अन्य दुकानों में लगी आग को बुझाया है. नैनीताल में भी आग लगने की 6 घटना सामने आई है. वहीं बागेश्वर की अगर बात करें तो यहां पर भी दीपावली वाले दिन आग लगने के पांच मामले सामने आए है.
वहीं पिथौरागढ़ और चंपावत के साथ-साथ चमोली जिले में भी आग लगने की एक-एक घटना घटी है. उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल के साथ-साथ अल्मोड़ा में कही पर आग लगने की कोई घटना रिकॉर्ड नहीं की गई है. कुल मिलाकर प्रदेश में दीपावली की रात आग की 60 घटनाएं रिकॉर्ड की गई, जिससे करीब 58 लाख रुपए का नुकसान हुआ, जबकि 1,99,95,000/ की संपत्ति को बचाया भी गया है. देहरादून के डोईवाला में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा भी हुआ है. राजधानी देहरादून में ही 70 से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना है.
पढ़ें---