ETV Bharat / state

Watch Video: सिवान में दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी - Truck on fire in Siwan

Fire In Siwan: सिवान में दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद उसमें आग लग गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घर पर सो रहे लोगों ने उसकी आवाज सुनी. जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक ट्रक में भीषण आग लग चुकी थी. पढ़ें पूरी खबर.

दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग
दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 10:45 AM IST

दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग (ETV Bharat)

सिवान: बिहार के सिवान में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रकों में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा. ट्रक में आग लगने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के NH 531 सिवान- छपरा मुख्य सड़क पर धनौती गांव के समीप एक खराब ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी. तभी अहले सुबह छपरा के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और खाली ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.

धू-धू कर जला ट्रक: टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक में तुरंत आग लग गयी. इंजन में आग लगते ही ट्रक ड्राइवर और खलासी दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद ट्रक धू-धूकर जलती रही. सड़क किनारे अपने दरवाजे पर सोए लोगों ने टक्कर की आवाज सुनकर शोर मचाना शुरू किया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी.

आग पर पाया गया काबू: सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 30 से 40 परसेंट ट्रक का हिस्सा जल चुका था. अक्सर आपने देखा होगा कि सड़क किनारे ट्रक खराब अवस्था मे छोड़कर ट्रक चालक वहां से गायब हो जाते हैं. जिसकी वजह से या तो जाम की स्थिति बन जाती है या किसी न किसी गाड़ी वाले से उसकी टक्कर हो जाती है. लेकिन इस पर ट्रैफिक पुलिस ना हीं ध्यान देती है और ना हीं ट्रक चालक ही सतर्कता बरतते हैं.

"सड़क किनारे खराब ट्रक खड़ी थी. इसलिए ऐसी दुर्घटना घटित हुई है. मामले की जांच की जा रही है."- दरौंदा थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ें- कैमूर में थाना परिसर में लगी आग, कई मामलों में जब्त बाइक जलकर राख - Fire In Kaimur

दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग (ETV Bharat)

सिवान: बिहार के सिवान में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रकों में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा. ट्रक में आग लगने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के NH 531 सिवान- छपरा मुख्य सड़क पर धनौती गांव के समीप एक खराब ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी. तभी अहले सुबह छपरा के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और खाली ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.

धू-धू कर जला ट्रक: टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक में तुरंत आग लग गयी. इंजन में आग लगते ही ट्रक ड्राइवर और खलासी दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद ट्रक धू-धूकर जलती रही. सड़क किनारे अपने दरवाजे पर सोए लोगों ने टक्कर की आवाज सुनकर शोर मचाना शुरू किया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी.

आग पर पाया गया काबू: सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 30 से 40 परसेंट ट्रक का हिस्सा जल चुका था. अक्सर आपने देखा होगा कि सड़क किनारे ट्रक खराब अवस्था मे छोड़कर ट्रक चालक वहां से गायब हो जाते हैं. जिसकी वजह से या तो जाम की स्थिति बन जाती है या किसी न किसी गाड़ी वाले से उसकी टक्कर हो जाती है. लेकिन इस पर ट्रैफिक पुलिस ना हीं ध्यान देती है और ना हीं ट्रक चालक ही सतर्कता बरतते हैं.

"सड़क किनारे खराब ट्रक खड़ी थी. इसलिए ऐसी दुर्घटना घटित हुई है. मामले की जांच की जा रही है."- दरौंदा थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ें- कैमूर में थाना परिसर में लगी आग, कई मामलों में जब्त बाइक जलकर राख - Fire In Kaimur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.