नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों बढ़ते तापमान से मौसम में गर्माहट हो रही है. यही वजह है कि आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला घटना वेस्ट डिस्ट्रिक के हरी नगर इलाके से सामने आया है, जहां बुधवार दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, लगभग 2 बजे एक कॉलर ने कॉल करके घर की दूसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी दी. सूचना के फौरन बाद मौके पर लोकल पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इस दौरान दो फायर टेंडरों ने कुछ समय में आग पर काबू पा लिया. हालांकि, शुरुआत में जानकारी मिली थी कि घर के एक फ्लोर पर कुछ बच्चे पीजी में रहते हैं. आग लगने की घटना के बाद उनमें से दो बच्चों ने ऊपर से छलांग लगा दी, लेकिन इस बात की पुष्टि न ही फायर विभाग से हुई और ना ही पुलिस से.
फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, घर के सामान में आग लगने की कॉल मिली, जिसके बाद दो फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. फायर कर्मियों ने समय रहते काबू कर लिया. हालांकि, अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. संभावना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. फिलहाल, स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.