ETV Bharat / state

रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में लगी आग, मची अफरा-तफरी - Fire broke out in BJP office - FIRE BROKE OUT IN BJP OFFICE

Fire broke out in BJP office. रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Fire broke out in BJP office
बीजेपी ऑफिस में आग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 4, 2024, 2:17 PM IST

रांची: रांची के हरमू रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. अगलगी की घटना के बाद कुछ देर के लिए भाजपा कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि कार्यकर्ताओं ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में लगी आग (ईटीवी भारत)

हर तरफ फैला धुआं

'अबकी बार 400 पार' का नारा देने वाली भाजपा के लिए मंगलवार का दिन निराशाजनक साबित हो रहा है. ऐसे में कार्यकर्ता उम्मीदों के विपरीत चुनाव परिणाम देखकर निराश हो गए. वहीं जिस समय भाजपा कार्यालय में आग लगी, उस समय वहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.

हालांकि, इस पर तुरंत काबू पा लिया गया. कुछ देर के लिए पूरा कार्यालय धुएं से भर गया, जिससे लोग डर गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के कारण मामूली आग लगी थी, जिस पर बिजली काटकर काबू पा लिया गया. भाजपा कार्यालय में सब कुछ ठीक है.

लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कार्यालय में जुटे कार्यकर्ता

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज घोषित हो रहे हैं. इसे लेकर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान यह घटना हुई.

यह भी पढ़ें: WATCH: खूंटी में सीमेंट लदे ट्रक में लगी आग - Fire in Khunti

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में अपराधियों ने दो ट्रैक्टर में लगाई आग, पुलिस ने दिखाई सक्रियता - Criminals set fire in tractors

यह भी पढ़ें: दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग, बड़ा हादसा टला - FIRE IN Rajdhani Express

रांची: रांची के हरमू रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. अगलगी की घटना के बाद कुछ देर के लिए भाजपा कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि कार्यकर्ताओं ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में लगी आग (ईटीवी भारत)

हर तरफ फैला धुआं

'अबकी बार 400 पार' का नारा देने वाली भाजपा के लिए मंगलवार का दिन निराशाजनक साबित हो रहा है. ऐसे में कार्यकर्ता उम्मीदों के विपरीत चुनाव परिणाम देखकर निराश हो गए. वहीं जिस समय भाजपा कार्यालय में आग लगी, उस समय वहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.

हालांकि, इस पर तुरंत काबू पा लिया गया. कुछ देर के लिए पूरा कार्यालय धुएं से भर गया, जिससे लोग डर गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के कारण मामूली आग लगी थी, जिस पर बिजली काटकर काबू पा लिया गया. भाजपा कार्यालय में सब कुछ ठीक है.

लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कार्यालय में जुटे कार्यकर्ता

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज घोषित हो रहे हैं. इसे लेकर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान यह घटना हुई.

यह भी पढ़ें: WATCH: खूंटी में सीमेंट लदे ट्रक में लगी आग - Fire in Khunti

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में अपराधियों ने दो ट्रैक्टर में लगाई आग, पुलिस ने दिखाई सक्रियता - Criminals set fire in tractors

यह भी पढ़ें: दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग, बड़ा हादसा टला - FIRE IN Rajdhani Express

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.