ETV Bharat / state

मयूर विहार में कैफे में लगी भीषण आग, 15 दुकानों को नुकसान, एक फायर कर्मचारी घायल - Fire At Cafe in Mayurvihar

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 15, 2024, 7:11 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 8:20 AM IST

Fire in Cafe in Mayur Vihar: दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बीती रात एक कैफे में आग लग गई, आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया जिस वजह से एक यूनिफॉर्म बनाने वाली फैक्ट्री आग में जलकर खाक हो गई. सोनी यूनिफॉर्म नाम की इस फैक्ट्री में जब आग लगी तो उसने कई अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया. फायर विभाग की 25 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

FIRE IN MAYUR VIHAR DELHI
यूनिफॉर्म बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग (SOURCE: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रात करीब 11 बजे एक कैफे में भीषण आग लगने की खबर है. फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो आग इतनी फैल गई थी कि इसने यूनिफॉर्म बनाने वाली एक फैक्ट्री को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

मयूर विहार में कैफे में लगी आग (SOURCE: ETV BHARAT)

आगजनी की ये घटना मयूर विहार फेज 2 में नीलम माता मंदिर के पास की बताई जा रही है. फायर विभाग को 11 बजकर 40 मिनट पर आग की सूचना मिली जिसके बाद फायर विभाग की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं. शुरूआती जानकारी में सामने आया कि आग यूनिफॉर्म बनाने वाली एक दुकान और कैफे में लगी है. दमकल की करीब 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसके दुआ ने बताया कि 'कल दिल्ली फायर सर्विस को रात 11:40 बजे कैफे में आग लगने की कॉल मिली. जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तो आग काफी फैल चुकी थी. 25 फायर टेंडर यहां काम कर रही हैं, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं फायर विभाग ने बताया है कि मौके से एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि छत से एक व्यक्ति को बचाया गया है. वहीं इस आगजनी की घटना में एक फायरमैन के घायल होने की सूचना भी मिली. फायर अधिकारियों के मुताबिक, घायल फायरकर्मी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया है.

आग बुझाने में लगे 6 घंटे

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 की एक शॉपिंग कप्लेक्स में रविवार देर रात भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तकरीबन 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में फंसे एक शख्स को रेस्क्यू कर लिया गया है. राहत बचाव कार्य में एक दमकलकर्मी भी घायल हुआ हैं . फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है. आग में एक दर्जन से भी ज्याद दुकानें जलकर खाक हो गई है.

दमकल अधिकारी का कहना है कि आग की शुरुआत शॉपिंग कॉम्पलेक्स के एक कैफे से हुई और देखते ही देखते आग एक दर्जन से ज्यादा दुकान तो अपनी चपेट में ले लिया. इस आग में इलाके का मशहूर स्कूल यूनिफॉर्म शॉप भी जलकर खाक हो गया. दमकल अधिकारी का कहना है की जिस कैफे में आग की शुरूआत हुई थी, वह पूरी तरीके से पैक था, जिसकी वजह से आग तेजी से भड़क उठी. दमकल अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही वजह का पता चल पाएगा. इस आग में दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ है, दुकानदार सदमे में है.

आग लगने का कारण क्या रहा?

फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक मयूर विहार में आग की इस घटना के बढ़ने का कारण बिल्डिंग में उचित वेंटिलेशन नहीं होना पाया गया. जिस कारण आग लगने के बाद चारों ओर फैलती गई. फायर टीम के अधिकारियों ने बताया है कि इस कॉम्प्लेक्स में 25-30 दुकानें हैं और 12 से 15 दुकानें आग की चपेट में आई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं का गुजारा-भत्ता देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देंगे चुनौती- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

ये भी पढ़ें- GTB हॉस्पिटल के डॉक्टर हड़ताल पर, वार्ड में घुसकर मरीज की हत्या से दहशत में, सुरक्षा की कर रहे मांग

नई दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रात करीब 11 बजे एक कैफे में भीषण आग लगने की खबर है. फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो आग इतनी फैल गई थी कि इसने यूनिफॉर्म बनाने वाली एक फैक्ट्री को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

मयूर विहार में कैफे में लगी आग (SOURCE: ETV BHARAT)

आगजनी की ये घटना मयूर विहार फेज 2 में नीलम माता मंदिर के पास की बताई जा रही है. फायर विभाग को 11 बजकर 40 मिनट पर आग की सूचना मिली जिसके बाद फायर विभाग की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं. शुरूआती जानकारी में सामने आया कि आग यूनिफॉर्म बनाने वाली एक दुकान और कैफे में लगी है. दमकल की करीब 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसके दुआ ने बताया कि 'कल दिल्ली फायर सर्विस को रात 11:40 बजे कैफे में आग लगने की कॉल मिली. जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तो आग काफी फैल चुकी थी. 25 फायर टेंडर यहां काम कर रही हैं, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं फायर विभाग ने बताया है कि मौके से एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि छत से एक व्यक्ति को बचाया गया है. वहीं इस आगजनी की घटना में एक फायरमैन के घायल होने की सूचना भी मिली. फायर अधिकारियों के मुताबिक, घायल फायरकर्मी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया है.

आग बुझाने में लगे 6 घंटे

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 की एक शॉपिंग कप्लेक्स में रविवार देर रात भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तकरीबन 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में फंसे एक शख्स को रेस्क्यू कर लिया गया है. राहत बचाव कार्य में एक दमकलकर्मी भी घायल हुआ हैं . फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है. आग में एक दर्जन से भी ज्याद दुकानें जलकर खाक हो गई है.

दमकल अधिकारी का कहना है कि आग की शुरुआत शॉपिंग कॉम्पलेक्स के एक कैफे से हुई और देखते ही देखते आग एक दर्जन से ज्यादा दुकान तो अपनी चपेट में ले लिया. इस आग में इलाके का मशहूर स्कूल यूनिफॉर्म शॉप भी जलकर खाक हो गया. दमकल अधिकारी का कहना है की जिस कैफे में आग की शुरूआत हुई थी, वह पूरी तरीके से पैक था, जिसकी वजह से आग तेजी से भड़क उठी. दमकल अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही वजह का पता चल पाएगा. इस आग में दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ है, दुकानदार सदमे में है.

आग लगने का कारण क्या रहा?

फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक मयूर विहार में आग की इस घटना के बढ़ने का कारण बिल्डिंग में उचित वेंटिलेशन नहीं होना पाया गया. जिस कारण आग लगने के बाद चारों ओर फैलती गई. फायर टीम के अधिकारियों ने बताया है कि इस कॉम्प्लेक्स में 25-30 दुकानें हैं और 12 से 15 दुकानें आग की चपेट में आई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं का गुजारा-भत्ता देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देंगे चुनौती- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

ये भी पढ़ें- GTB हॉस्पिटल के डॉक्टर हड़ताल पर, वार्ड में घुसकर मरीज की हत्या से दहशत में, सुरक्षा की कर रहे मांग

Last Updated : Jul 15, 2024, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.