ETV Bharat / state

कांडला हाइवे पर ट्रेलर और टैंकर में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक व्यक्ति जिन्दा जला - accident on kandla highway

सिरोही जिले के कांडला हाइवे पर दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई. हादसे में वाहन में फंसे एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई. बाद में उसका कंकाल मिला.

Fire breaks out after  accident between trailer and tanker near Sirohi on Kandla Highway
कांडला हाइवे पर ट्रेलर और टैंकर में भिड़ंत के बाद लगी आग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 6:11 PM IST

सिरोही. जिले के कांडला हाइवे पर गुलाबगंज-सिरोही के बीच शनिवार दोपहर को टैंकर व ट्रेलर की भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. हादसे में टैंकर चालक की जलने से मौत हो गई. पीछे चल रहा एक वाहन भी एक ट्रेलर से टकरा गया. टक्कर के बाद दोनों ही वाहनों से आग के गुब्बार निकलने लगे. सूचना पर अनादरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फ़ायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसने आग पर काबू पाया. हादसे के बाद हाइवे पर करीब एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया.

अनादरा थानाधिकारी हिंगलाजदान ने बताया कि कांडला हाइवे पर हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद भीड़ को हटाया. पुलिस ने हाइवे से जाम हटवाया और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे आग नहीं बुझा पाए. बाद में मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर क़ाबू पाया. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद टैंकर में एक कंकाल मिला. अब तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है. इसे अनादरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: बोलेरो और पिकअप में भिड़ंत, 1 की मौत, 8 घायल... गुजरात से रामदेवरा जा रहे थे श्रद्धालु

प्रत्यक्षदर्शी इकबाल खान ने बताया कि ट्रेलर उसके वाहन के आगे चल रहा था. सामने की तरफ़ से आ रहा टैंकर ओवरटेक करते हुए आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया. इस बीच पीछे चल रहा एक अन्य वाहन भी ट्रेलर से टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शी इकबाल ने बताया कि हादसे के बाद वह दोनों वाहनों के पास पहुंचा. तब तक ट्रेलर के अंदर के दोनों व्यक्ति बाहर निकल चुके थे, जबकि उन लोगों ने टैंकर के अंदर से एक व्यक्ति को बाहर निकाल दिया. टैंकर से निकले हुए व्यक्ति ने कहा कि टैंकर में एक और व्यक्ति है, लेकिन जब तक वे लोग वापस टैंकर के पास पहुंचे, तब तक दोनों ही वाहनों में भीषण आग लग चुकी थी. इसके कारण अंदर फंसे व्यक्ति को बाहर ​नहीं निकाला जा सका.

सिरोही. जिले के कांडला हाइवे पर गुलाबगंज-सिरोही के बीच शनिवार दोपहर को टैंकर व ट्रेलर की भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. हादसे में टैंकर चालक की जलने से मौत हो गई. पीछे चल रहा एक वाहन भी एक ट्रेलर से टकरा गया. टक्कर के बाद दोनों ही वाहनों से आग के गुब्बार निकलने लगे. सूचना पर अनादरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फ़ायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसने आग पर काबू पाया. हादसे के बाद हाइवे पर करीब एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया.

अनादरा थानाधिकारी हिंगलाजदान ने बताया कि कांडला हाइवे पर हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद भीड़ को हटाया. पुलिस ने हाइवे से जाम हटवाया और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे आग नहीं बुझा पाए. बाद में मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर क़ाबू पाया. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद टैंकर में एक कंकाल मिला. अब तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है. इसे अनादरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: बोलेरो और पिकअप में भिड़ंत, 1 की मौत, 8 घायल... गुजरात से रामदेवरा जा रहे थे श्रद्धालु

प्रत्यक्षदर्शी इकबाल खान ने बताया कि ट्रेलर उसके वाहन के आगे चल रहा था. सामने की तरफ़ से आ रहा टैंकर ओवरटेक करते हुए आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया. इस बीच पीछे चल रहा एक अन्य वाहन भी ट्रेलर से टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शी इकबाल ने बताया कि हादसे के बाद वह दोनों वाहनों के पास पहुंचा. तब तक ट्रेलर के अंदर के दोनों व्यक्ति बाहर निकल चुके थे, जबकि उन लोगों ने टैंकर के अंदर से एक व्यक्ति को बाहर निकाल दिया. टैंकर से निकले हुए व्यक्ति ने कहा कि टैंकर में एक और व्यक्ति है, लेकिन जब तक वे लोग वापस टैंकर के पास पहुंचे, तब तक दोनों ही वाहनों में भीषण आग लग चुकी थी. इसके कारण अंदर फंसे व्यक्ति को बाहर ​नहीं निकाला जा सका.

Last Updated : Apr 20, 2024, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.