ETV Bharat / state

आग लगने से मचा हड़कंप, बिल्डिंग में फंसे 25 छात्र और पांच अन्य लोग, DCP के गनमैन ने बचाई जान - Fire in Showroom

Fire Break Out in Jaipur Showroom, राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां फर्नीचर शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान बिल्डिंग में फंसे 25 छात्र और पांच अन्य लोगों की जान डीसीपी ईस्ट के गनमैन ने बचाई.

Fire Break Out in Jaipur
जयपुर में हादसा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 7:08 PM IST

फर्नीचर शोरूम में आग लगने से मचा हड़कंप (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के गोपालपुरा इलाके में एक फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग फर्नीचर शोरूम के ऊपर तीसरी मंजिल पर स्थित कोचिंग सेंटर तक पहुंच गई. बिल्डिंग में करीब 25 छात्र और पांच अन्य लोग फंसे हुए थे. आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर डीसीपी ईस्ट कार्यालय से डीसीपी गनमैन राम प्रकाश ने मौके पर पहुंच कर कई जिंदगियां बचाई. कांस्टेबल राम प्रकाश ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए बिल्डिंग में फंसे छात्रों और अन्य लोगों को सकुशल बाहर निकाला.

चीफ फायर ऑफिसर गौतम लाल के मुताबिक गुरुवार दोपहर को गोपालपुरा बाइपास पर तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. बिल्डिंग में नीचे फर्नीचर का शोरूम बना हुआ था. शोरूम में करीब पांच कर्मचारी काम कर रहे थे. तीसरी मंजिल पर कोचिंग संस्थान संचालित हो रहा था. कोचिंग संस्थान में करीब 25 छात्र मौजूद थे. बजाज नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पढ़ें : मेंटेनेंस करते समय बस में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - Fire In Bus

देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैलती गई. आग की लपटें ऊंची-ऊंची दिखाई दे रही थी. चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. पुलिस के सहयोग से बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया. शोरूम के पास ही डीसीपी ईस्ट का कार्यालय है. डीसीपी ईस्ट कार्यालय में मौजूद डीसीपी के गनमैन राम प्रकाश ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. राम प्रकाश ने सूझबूझ और तत्परता के साथ करीब 25 छात्र और पांच अन्य लोगों को सकुशल बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने पुलिस जवान का हौसला अफजाई किया है और इस कार्य की सराहना की गई है.

आग लगने से यातायात भी पूरी तरह बाधित हो गया. गोपालपुरा बाइपास पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग की घटना से शोरूम में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है.

फर्नीचर शोरूम में आग लगने से मचा हड़कंप (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर के गोपालपुरा इलाके में एक फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग फर्नीचर शोरूम के ऊपर तीसरी मंजिल पर स्थित कोचिंग सेंटर तक पहुंच गई. बिल्डिंग में करीब 25 छात्र और पांच अन्य लोग फंसे हुए थे. आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर डीसीपी ईस्ट कार्यालय से डीसीपी गनमैन राम प्रकाश ने मौके पर पहुंच कर कई जिंदगियां बचाई. कांस्टेबल राम प्रकाश ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए बिल्डिंग में फंसे छात्रों और अन्य लोगों को सकुशल बाहर निकाला.

चीफ फायर ऑफिसर गौतम लाल के मुताबिक गुरुवार दोपहर को गोपालपुरा बाइपास पर तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. बिल्डिंग में नीचे फर्नीचर का शोरूम बना हुआ था. शोरूम में करीब पांच कर्मचारी काम कर रहे थे. तीसरी मंजिल पर कोचिंग संस्थान संचालित हो रहा था. कोचिंग संस्थान में करीब 25 छात्र मौजूद थे. बजाज नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पढ़ें : मेंटेनेंस करते समय बस में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - Fire In Bus

देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैलती गई. आग की लपटें ऊंची-ऊंची दिखाई दे रही थी. चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. पुलिस के सहयोग से बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया. शोरूम के पास ही डीसीपी ईस्ट का कार्यालय है. डीसीपी ईस्ट कार्यालय में मौजूद डीसीपी के गनमैन राम प्रकाश ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. राम प्रकाश ने सूझबूझ और तत्परता के साथ करीब 25 छात्र और पांच अन्य लोगों को सकुशल बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने पुलिस जवान का हौसला अफजाई किया है और इस कार्य की सराहना की गई है.

आग लगने से यातायात भी पूरी तरह बाधित हो गया. गोपालपुरा बाइपास पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग की घटना से शोरूम में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.