लखनऊ : राजधानी लखनऊ की व्यस्ततम मार्केट अमीनाबाद की लाटूश रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम की तीसरी मंजिल में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे आग लग गई. आग की भीषण लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी. आननफानन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने के साथी फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है. अमीनाबाद फायर स्टेशन के अलावा अन्य फायर स्टेशन से भी कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है.
लखनऊ की अमीनाबाद स्थित लाटूश रोड विद्यांत हिंदू डिग्री कॉलेज के पास स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग जिसकी ऊपरी भाग में जहां पर इलेक्ट्रॉनिक का शोरूम था. अचानक आग लग गई आग की भीषण लपटों से पूरा गोदाम जलने लगा. आग का विकराल रूप देखकर पूरे मार्केट में खलबली मच गई. घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तीसरी मंजिल पर आग लगे होने तथा ऊपर जाने का रास्ता न होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अमीनाबाद फायर स्टेशन के अलावा अन्य कई फायर स्टेशनों से पांच दमकल गाड़ियां मौके पर मंगाई गई. अत्याधुनिक हाइड्रोलिक मशीन को भी आग बुझाने के दौरान इस्तेमाल किया गया. इसके बावजूद भी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि दमकल विभाग की टीम आज पर काबू करने का प्रयास कर रही है.
बीच मार्केट में आग लगने से दहशत ; अमीनाबाद का लाटूश रोड इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बिक्री का हब है. मार्केट में चारों तरफ दुकानें होने के कारण बीच पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इलेक्ट्रॉनिक सामान का गोदाम बुरी तरह जलने से आसपास के लोग भयभीत हो गए. फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग को बढ़ने से फिलहाल रोक दिया गया है. फायर कर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि अमीनाबाद के व्यस्ततम इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगी थी. जिसमें बेसमेंट में आग बुझाने का कार्य जारी है. अंदर जाने का कोई रास्ता न होने के कारण कटर से दीवाल काटकर रास्ता बनाया गया है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.