नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंत विहार में रहने वाले आईसीईए चेयरमैन के खिलाफ उनके घर में काम करने वाले नाबालिग ने एफआईआर दर्ज कराई है. 17 फरवरी को नाबालिग की शिकायत पर वसंत विहार थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. नाबालिग ने पुलिस उपायुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत दी. जिसके बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 17 वर्षीय नाबालिग उत्तराखंड़ के रूद्रप्रयाग का रहने वाला है. पुलिस को दिए अपने बयान में उसने बताया कि वह जून 2021 से आईसीईए के चेयरमैन के घर में घरेलू सहायक का काम करता आ रहा. पीड़ित का आरोप है कि काम पर लगने के बाद से ही उसका उत्पीड़न किया जा रहा था. उसके साथ मारपीट की जाती थी, भरपेट खाना नहीं दिया जाता था.
17 वर्षीय नाबालिग ने आरोप लगाया है कि जब साहब या पूरा परिवार बाहर जाता था, तो उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा जाता था. उसे पिछले तीन साल से सैलरी नहीं दी गई है और न ही उसके परिवार से उसकी बात कराई गई है.
- ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर करती थी ब्लैकमेल, 50 लड़कों को बनाया शिकार, नाबालिग सरगना अरेस्ट
पीड़ित नाबालिग 16 फरवरी को अकेला डीसीपी कार्यलय पहुंचा, जहां उसने पुलिस अधिकारी को आपबीती बताई. पुलिस अधिकारी ने पूरा मामला सुनने के बाद लिखित शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. वसंत विहार थाना पुलिस ने शिकायत पर संबंधित धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं, पीड़ित को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश कर जरूरी कार्रवाई पूरी की गई है.