ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बिना डिग्री के मरीजों का इलाज करने पर एक्शन, 16 झोलाछाप डॉक्टरों पर FIR

गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से झोलाछाप डॉक्टरों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

ncr news
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर (File Photo)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने पर मरीजों को जान तक गवानी पड़ी है. झोलाछाप से तात्पर्य है ऐसे लोग, जिनके पास न तो कोई डिग्री है और न ही क्लीनिक को चलाने के लिए कोई लाइसेंस, फिर भी यह लोग क्लीनिक का संचालन कर मरीजों को इलाज उपलब्ध करा रहे हैं. मोटी रकम कमाने के लिए झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है.

गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से झोलाछाप डॉक्टरों को चिह्नित किया जा रहा है. सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गाजियाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त से लेकर झोलाछाप डॉक्टर सांस तक के मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जो मरीज के लिए बेहद खतरनाक है.

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर (ETV Bharat)

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दो टीमों का गठन किया गया है. जिन क्षेत्रों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन करने पर 16 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाई है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ऐसे क्लीनिक को भी चिह्नित किया जा रहा है जिनका संचालन अनक्वालिफाइड व्यक्ति द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस के किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज न कराएं. कई बार देखा गया है कि अस्पतालों में मरीज को इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ता है. जानकारी होने पर पता चलता है कि मरीज ने झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया था, जिसके चलते हालत गंभीर हो गई और अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में झोलाछाप डॉक्टरों की खैर नहीं, कोर्ट ने इनकी पहचान करने और सख्त कार्रवाई करने के दिए आदेश

ये भी पढ़ें: दवा नहीं मौत बांट रहे झोलाछाप डॉक्टर, दिल्ली में इनकी संख्या है 40000!

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने पर मरीजों को जान तक गवानी पड़ी है. झोलाछाप से तात्पर्य है ऐसे लोग, जिनके पास न तो कोई डिग्री है और न ही क्लीनिक को चलाने के लिए कोई लाइसेंस, फिर भी यह लोग क्लीनिक का संचालन कर मरीजों को इलाज उपलब्ध करा रहे हैं. मोटी रकम कमाने के लिए झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है.

गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से झोलाछाप डॉक्टरों को चिह्नित किया जा रहा है. सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गाजियाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त से लेकर झोलाछाप डॉक्टर सांस तक के मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जो मरीज के लिए बेहद खतरनाक है.

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर (ETV Bharat)

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दो टीमों का गठन किया गया है. जिन क्षेत्रों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन करने पर 16 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाई है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ऐसे क्लीनिक को भी चिह्नित किया जा रहा है जिनका संचालन अनक्वालिफाइड व्यक्ति द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस के किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज न कराएं. कई बार देखा गया है कि अस्पतालों में मरीज को इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ता है. जानकारी होने पर पता चलता है कि मरीज ने झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया था, जिसके चलते हालत गंभीर हो गई और अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में झोलाछाप डॉक्टरों की खैर नहीं, कोर्ट ने इनकी पहचान करने और सख्त कार्रवाई करने के दिए आदेश

ये भी पढ़ें: दवा नहीं मौत बांट रहे झोलाछाप डॉक्टर, दिल्ली में इनकी संख्या है 40000!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.