दौसा: जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में एक वाहन चालक की लापरवाही से शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर जीप सवार फाइनेंसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर करीब 2 घंटे बाद जाम खुलवाया.
बता दें कि जिले के कालीखाड़ निवासी जीतेश मीना (25) पुत्र भजनलाल घर से दवाई लेने के लिए दौसा जा रहा था. इस दौरान जीप सवार फाइनेंसकर्मी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा कर रहे थे. ऐसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा करते हुए फाइनेंसकर्मी पापड़दा थाना क्षेत्र के बिघावास गांव पहुंच गए. तेज रफ्तार में दौड़ रही जीप ने आगे चल रहे बाइक सवार जीतेश मीना को टक्कर मार दी. जिससे जीतेश आगे चल रहे ट्रैक्टर के नीचे आ गया और कुचला गया. फाइनेंसकर्मी जीप को लेकर मौके से फरार हो गए.
गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर लगाया जाम: घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पापड़दा-दौसा रोड पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि फाइनेंसकर्मियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. डीएसपी चारुल गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का ठोस आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे बाद जाम खोला. डीएसपी ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.