जयपुर : राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए चयनित होने वाले युवाओं की फेहरिस्त में कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती में सफल रहे अभ्यर्थी भी शामिल हो गए हैं. मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों की मेरिट कट-ऑफ लिस्ट जारी की. हालांकि, इस भर्ती परीक्षा का एक मामला फिलहाल हाईकोर्ट में विचाराधीन है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 11 फरवरी 2024 को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के 5 हजार 388 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इनमें कनिष्ठ लेखाकार के 5 हजार 190 और तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पद शामिल हैं. इस भर्ती परीक्षा का 27 जून को प्रोविजनल रिजल्ट जारी करते हुए विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार दोगुने अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनकी पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद अब अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें- सहायक आचार्य के 30 विषयों के लिए 575 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, जानें कब और कैसे करें आवेदन
निदेशालय कोष एवं लेखा विभाग जयपुर और राजस्व मंडल अजमेर के लिए आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा में तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर जनरल की 672.27, ईडब्ल्यूएस की 650.79, एससी की 585.23, एसटी की 567.63, ओबीसी की 664.21 और एमबीसी की 618.89 कट-ऑफ रही, जबकि कनिष्ठ लेखाकार के पदों पर जनरल की 605.91, ईडब्ल्यूएस की 569.56, एससी की 488.94, एसटी की 478.04, ओबीसी की 585.25 और एमबीसी की 535.04 कट-ऑफ रही.
हालांकि, इस परीक्षा को लेकर उच्च न्यायालय में एक मामला विचाराधीन है. ऐसे में कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ बीसी बधाल ने बताया कि ये परीक्षा परिणाम कोर्ट के फैसले के अनुसार रहेगा. परीक्षा परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों के पक्ष में नियुक्ति के लिए कोई अधिकार सृजित नहीं होंगे और इसके आधार पर की गई नियुक्तियां भी हाईकोर्ट के फैसले के अधीन रहेंगी.