ETV Bharat / state

नरकोटा सुमेरपुर सुरंग का हुआ फाइनल ब्रेक थ्रू, अधिकारी-कर्मचारियों ने बांटी मिठाई - RISHIKESH KARNPRAYAG RAIL LINE

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना में नरकोटा-सुमेरपुर सुरंग का फाइनल ब्रेक थ्रू कर लिया गया है. अधिकारी-कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है.

RISHIKESH KARNPRAYAG RAIL LINE
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना (photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 9:43 PM IST

रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना में एक और सफलता हाथ लगी है. दरअसल नरकोटा-सुमेरपुर 9.4 किलोमीटर मुख्य सुरंग का फाइनल ब्रेक थ्रू कर दिया गया है. इस सफलता पर मेगा कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने खुशी जताते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई.

छोटी सुरंग का दो महीने पहले हुआ था ब्रेक थ्रू:बता दें कि नरकोटा से सुमेरपुर के बीच छोटी-बड़ी कुल 20 किलोमीटर सुरंग का निर्माण किया गया है. छोटी सुरंग का दो महीने पहले ब्रेक थ्रू किया गया था, जबकि 9.4 किलोमीटर मुख्य टनल का बीती रात को सफलता पूर्वक ब्रेक थ्रू किया गया है. इस सुरंग पर मेगा कंपनी ने जून 2021 में कार्य शुरू किया था. काफी मुश्किलों के बीच चुनौतियों का सामना करते हुए मेगा के अधिकारी-कर्मचारी और मजदूरों की अथक मेहनत से सुरंग को आर-पार किया गया है.

अधिकारी और कर्मचारियों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई: मेगा कंपनी के मुख्य परियोजना प्रबंधक एचएन सिंह ने बताया कि अब नरकोटा से सुमेरपुर के बीच ब्रेक थ्रू का काम फाइनल हो गया है. यह कंपनी के लिए बड़ी कामयाबी है. उन्होंने सभी अधिकारी और मजदूरों को बधाई दी. वहीं, परियोजना प्रबंधक अनिल शर्मा ने कहा कि 9.4 किमी सुरंग का सफलतापूर्वक ब्रेक थ्रू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों ने ब्रेक थ्रू के सफल होने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना में एक और सफलता हाथ लगी है. दरअसल नरकोटा-सुमेरपुर 9.4 किलोमीटर मुख्य सुरंग का फाइनल ब्रेक थ्रू कर दिया गया है. इस सफलता पर मेगा कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने खुशी जताते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई.

छोटी सुरंग का दो महीने पहले हुआ था ब्रेक थ्रू:बता दें कि नरकोटा से सुमेरपुर के बीच छोटी-बड़ी कुल 20 किलोमीटर सुरंग का निर्माण किया गया है. छोटी सुरंग का दो महीने पहले ब्रेक थ्रू किया गया था, जबकि 9.4 किलोमीटर मुख्य टनल का बीती रात को सफलता पूर्वक ब्रेक थ्रू किया गया है. इस सुरंग पर मेगा कंपनी ने जून 2021 में कार्य शुरू किया था. काफी मुश्किलों के बीच चुनौतियों का सामना करते हुए मेगा के अधिकारी-कर्मचारी और मजदूरों की अथक मेहनत से सुरंग को आर-पार किया गया है.

अधिकारी और कर्मचारियों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई: मेगा कंपनी के मुख्य परियोजना प्रबंधक एचएन सिंह ने बताया कि अब नरकोटा से सुमेरपुर के बीच ब्रेक थ्रू का काम फाइनल हो गया है. यह कंपनी के लिए बड़ी कामयाबी है. उन्होंने सभी अधिकारी और मजदूरों को बधाई दी. वहीं, परियोजना प्रबंधक अनिल शर्मा ने कहा कि 9.4 किमी सुरंग का सफलतापूर्वक ब्रेक थ्रू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों ने ब्रेक थ्रू के सफल होने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.