ETV Bharat / state

राजकुमार राव, पवन सिंह और श्रद्धा कपूर ने लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ लगाए ठुमके - film promotion in lucknow - FILM PROMOTION IN LUCKNOW

फिल्म के प्रमोशन (Film Promotion in Lucknow) के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे फिल्मी सितारों राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और भोजपुरी गायक पवन सिंह को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राओं ने खूब मस्ती की. फिल्म स्टारों ने भी छात्रों के साथ खूब ठुमके लगाए.

फिल्म स्टार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और भोजपुरी गायक पवन सिंह के साथ डांस करते लखनऊ विश्वविद्याल के छात्र.
फिल्म स्टार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और भोजपुरी गायक पवन सिंह के साथ डांस करते लखनऊ विश्वविद्याल के छात्र. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 8:55 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय में फिल्म प्रमोशन के दौरान ठुमके लगाते कलाकार. (Video Credit : ETV Bharat)

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार दोपहर छात्रों के बीच बॉलीवुड फिल्म स्टार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और भोजपुरी गायक पवन सिंह पहुंचे. बॉलीवुड सितारों को अपने बीच में पाकर विश्वविद्यालय छात्रों का जोश और उत्साह देखने लायक था. छात्रों को जैसे ही पता लगा कि बॉलीवुड सितारे विश्वविद्यालय परिसर आने वाले हैं. विश्वविद्यालय के आर्ट्स क्वॉड्रिलैटरल में हजारों छात्रों पहुंच और बॉलीवुड सितारों की झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. इस दौरान भोजपुरी गायक पवन सिंह के गाने पर छात्रों के साथ सिनेमा सितारों ने भी ठुमके लगाए.





भोजपुरी फिल्म स्टार और गायक पवन सिंह सबसे पहले विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच में पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म के गाने पर सबसे पहले वहां मौजूद छात्राओं को सुनाया. इसके बाद उन्होंने छात्रों से भोजपुरी भाषा में बातीचत कर अपनी फिल्म देखने जाने के लिए आग्रह किया. इसके बाद फिल्म प्रमोशन के लिए राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टेज पर पहुंचे. जिसमें सबसे पहले श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी. साथ ही वहां मौजूद सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने भी साथ दिया. इसके बाद राजकुमार राव के विशेष आग्रह पर पवन सिंह ने भोजपुरी स्टाइल में स्टेज पर ठुमका लगाकर छात्रों का जोश हाई कर दिया.


छह साल बाद बना सका फिल्म स्त्री-2 का सीक्वल


फिल्म 'स्त्री' को अपार सफलता दिलाते हुए फैंस और दर्शकों को इसके सीक्वल का छह साल का लम्बा इंतज़ार करना पड़ा. बहरहाल अब कुछ ही दिनों में मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. शुक्रवार को फिल्म के कलाकार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पवन सिंह प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे और फिल्म से जुड़ी बातें मीडिया से साझा कीं.


फिल्म में विक्की का किरदार निभा रहे राजकुमार राव कहते हैं कि स्त्री के पहले पार्ट में दीवारों पर 'ओ स्त्री कल आना' लिखा जाता था, सिर्फ इसलिए ताकि स्त्री उसे पढ़कर फिलहाल चली जाए. नए पार्ट में इन दीवारों पर लिखा मिलेगा 'ओ स्त्री रक्षा करना'. यह देखना वाकई मजेदार होगा. हमें उम्मीद है कि पिछले पार्ट की तरह ही इस पार्ट के डायलॉग्स भी दर्शकों को खूब पसंद आएंगे और इसका सीक्वल भी उनके दिलों में विशेष जगह बनाएगा.



विक्की की चोटी वाली गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रहीं श्रद्धा कपूर कहती हैं कि बचपन में मैं भूत से डरती थी, लेकिन बड़ी होकर पता चला कि भूत नहीं होते हैं. इस बार फिल्म में फैंस और दर्शकों को सिर कटे का दमदार आतंक देखने को मिलेगा. सिरकटे का आतंक कहानी में नया आकर्षण जोड़ने का काम करेगा. फिल्म की कहानी को पिछली कहानी से आगे बढ़ाया गया है, जिसमें डर और हंसी का तड़का दर्शकों गुगगुदाएगा. भोजपुरी गायक पवन सिंह ने कहा कि ये मेरा पहला बॉलीवुड गाना है. ये बहुत हाई स्केल गाना था, पहले मुझे लगा की मुझसे नहीं हो पाएगा, लेकिन फिर माता रानी की कृपा से हो गया.


फिल्म 'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. फिल्म को निरेन भट्ट ने लिखा है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक सब कुछ दर्शकों के बीच रिलीज़ से पहले ही काफी बज क्रिएट कर रहा है. बीते दिनों रिलीज हुए डांस नंबर 'आई नहीं' फैंस के बीच खूब तारीफ बटोर रहा है. इसमें भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़ें : श्रद्धा कपूर ने फैंस से पूछा दुनिया में सबसे लाल चीज कौनसी है?, अब मिल रहे ऐसे-ऐसे जवाब - Shraddha Kapoor

यह भी पढ़ें : 22 हजार की सुर्ख लाल साड़ी पहन 'स्त्री' बनकर ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं श्रद्धा कपूर, फैंस के धड़के दिल - Shraddha Kapoor

लखनऊ विश्वविद्यालय में फिल्म प्रमोशन के दौरान ठुमके लगाते कलाकार. (Video Credit : ETV Bharat)

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार दोपहर छात्रों के बीच बॉलीवुड फिल्म स्टार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और भोजपुरी गायक पवन सिंह पहुंचे. बॉलीवुड सितारों को अपने बीच में पाकर विश्वविद्यालय छात्रों का जोश और उत्साह देखने लायक था. छात्रों को जैसे ही पता लगा कि बॉलीवुड सितारे विश्वविद्यालय परिसर आने वाले हैं. विश्वविद्यालय के आर्ट्स क्वॉड्रिलैटरल में हजारों छात्रों पहुंच और बॉलीवुड सितारों की झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. इस दौरान भोजपुरी गायक पवन सिंह के गाने पर छात्रों के साथ सिनेमा सितारों ने भी ठुमके लगाए.





भोजपुरी फिल्म स्टार और गायक पवन सिंह सबसे पहले विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच में पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म के गाने पर सबसे पहले वहां मौजूद छात्राओं को सुनाया. इसके बाद उन्होंने छात्रों से भोजपुरी भाषा में बातीचत कर अपनी फिल्म देखने जाने के लिए आग्रह किया. इसके बाद फिल्म प्रमोशन के लिए राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टेज पर पहुंचे. जिसमें सबसे पहले श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी. साथ ही वहां मौजूद सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने भी साथ दिया. इसके बाद राजकुमार राव के विशेष आग्रह पर पवन सिंह ने भोजपुरी स्टाइल में स्टेज पर ठुमका लगाकर छात्रों का जोश हाई कर दिया.


छह साल बाद बना सका फिल्म स्त्री-2 का सीक्वल


फिल्म 'स्त्री' को अपार सफलता दिलाते हुए फैंस और दर्शकों को इसके सीक्वल का छह साल का लम्बा इंतज़ार करना पड़ा. बहरहाल अब कुछ ही दिनों में मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. शुक्रवार को फिल्म के कलाकार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पवन सिंह प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे और फिल्म से जुड़ी बातें मीडिया से साझा कीं.


फिल्म में विक्की का किरदार निभा रहे राजकुमार राव कहते हैं कि स्त्री के पहले पार्ट में दीवारों पर 'ओ स्त्री कल आना' लिखा जाता था, सिर्फ इसलिए ताकि स्त्री उसे पढ़कर फिलहाल चली जाए. नए पार्ट में इन दीवारों पर लिखा मिलेगा 'ओ स्त्री रक्षा करना'. यह देखना वाकई मजेदार होगा. हमें उम्मीद है कि पिछले पार्ट की तरह ही इस पार्ट के डायलॉग्स भी दर्शकों को खूब पसंद आएंगे और इसका सीक्वल भी उनके दिलों में विशेष जगह बनाएगा.



विक्की की चोटी वाली गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रहीं श्रद्धा कपूर कहती हैं कि बचपन में मैं भूत से डरती थी, लेकिन बड़ी होकर पता चला कि भूत नहीं होते हैं. इस बार फिल्म में फैंस और दर्शकों को सिर कटे का दमदार आतंक देखने को मिलेगा. सिरकटे का आतंक कहानी में नया आकर्षण जोड़ने का काम करेगा. फिल्म की कहानी को पिछली कहानी से आगे बढ़ाया गया है, जिसमें डर और हंसी का तड़का दर्शकों गुगगुदाएगा. भोजपुरी गायक पवन सिंह ने कहा कि ये मेरा पहला बॉलीवुड गाना है. ये बहुत हाई स्केल गाना था, पहले मुझे लगा की मुझसे नहीं हो पाएगा, लेकिन फिर माता रानी की कृपा से हो गया.


फिल्म 'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. फिल्म को निरेन भट्ट ने लिखा है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक सब कुछ दर्शकों के बीच रिलीज़ से पहले ही काफी बज क्रिएट कर रहा है. बीते दिनों रिलीज हुए डांस नंबर 'आई नहीं' फैंस के बीच खूब तारीफ बटोर रहा है. इसमें भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़ें : श्रद्धा कपूर ने फैंस से पूछा दुनिया में सबसे लाल चीज कौनसी है?, अब मिल रहे ऐसे-ऐसे जवाब - Shraddha Kapoor

यह भी पढ़ें : 22 हजार की सुर्ख लाल साड़ी पहन 'स्त्री' बनकर ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं श्रद्धा कपूर, फैंस के धड़के दिल - Shraddha Kapoor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.