ETV Bharat / state

KALKI 2898 AD: रांची सहित अन्य शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज हुआ फिल्म, प्रभाष की भूमिका ने जीता दर्शकों का दिल - KALKI 2898 AD RELEASED IN THEATER

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 11:01 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 6:25 AM IST

KALKI 2898 AD. कल्कि 2898 AD फिल्म गुरुवार को रांची सहित देश-विदेशों में रिलीज हो गई. जिसमें महाभारत, अश्वत्थामा और भगवान विष्णु के दसवें अवतार की कहानी को बखूबी दिखायी गयी. इस फिल्म में प्रभाष के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

film-kalki-2098-ad-released-in-ranchi-theater
फिल्म कल्कि 2898 AD (ETV BHARAT)

रांची: भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म कल्कि 2898 AD आज रांची सहित देश-विदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी. इस फिल्म को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आज फिल्म रिलीज के पहले दिन ही सिनेमा घरों में दर्शकों का धमक देखने को मिली. रांची के हिनू स्थित आईलेक्स सहित विभिन्न सिनेमाघरों में एक साथ यह फिल्म रिलीज हुई. पहले दिन के पहले शो देखने पहुंचे दर्शकों ने इस फिल्म की जमकर सराहना की. इस फिल्म के डायरेक्टर साउथ के जाने-माने नाग अश्विन रेड्डी हैं.

फिल्म को लेकर जानकारी देते दर्शक (ETV BHARAT)

इस भव्य बजट और बहुचर्चित फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हसन समेत कई दिग्गज कलाकारों की भूमिका हैं. फिल्म देखने आए सोमनाथ सभी एक्टर और एक्ट्रेस की सराहना करते हुए कहते हैं कि वे इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग और महाभारत कालीन अश्वत्थामा आज भी जिंदा हैं जैसी बातें बताई गई हैं. ज्योत्सना केरकेट्टा कहती हैं कि वह कर्ण से काफी प्रभावित हैं और इस फिल्म में प्रभास ने अपनी भूमिका से सबों का दिल जीता है.

कल्कि 2898 AD की कहानी

इस फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द है, जिसमें अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण ने बेहतरीन भूमिका निभाई है. फिल्म की शुरुआत महाभारत के युद्ध के घटनाक्रम से की गई है. जहां भगवान कृष्ण ने द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा को अमरत्व का श्राप दिया था. साथ ही भगवान विष्णु के दसवें अवतार को लेकर प्रचलित कथा जिसमें सफेद घोड़े पर सवार होकर उनका आना और कलयुग के अंत का संकेत देगा इस तरह की बातों को प्रमुखता से रखी गई है.

ये भी पढ़ें: रांची में बंपर वैकेंसी, भारतीय सेना में जाने का मौका, जानिए कब से कब तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जेबीकेएसएस, जयराम बोले- स्थानीय नीति के लिए जिलों के विविधता का रखा जाना चाहिए ख्याल

रांची: भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म कल्कि 2898 AD आज रांची सहित देश-विदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी. इस फिल्म को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आज फिल्म रिलीज के पहले दिन ही सिनेमा घरों में दर्शकों का धमक देखने को मिली. रांची के हिनू स्थित आईलेक्स सहित विभिन्न सिनेमाघरों में एक साथ यह फिल्म रिलीज हुई. पहले दिन के पहले शो देखने पहुंचे दर्शकों ने इस फिल्म की जमकर सराहना की. इस फिल्म के डायरेक्टर साउथ के जाने-माने नाग अश्विन रेड्डी हैं.

फिल्म को लेकर जानकारी देते दर्शक (ETV BHARAT)

इस भव्य बजट और बहुचर्चित फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हसन समेत कई दिग्गज कलाकारों की भूमिका हैं. फिल्म देखने आए सोमनाथ सभी एक्टर और एक्ट्रेस की सराहना करते हुए कहते हैं कि वे इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग और महाभारत कालीन अश्वत्थामा आज भी जिंदा हैं जैसी बातें बताई गई हैं. ज्योत्सना केरकेट्टा कहती हैं कि वह कर्ण से काफी प्रभावित हैं और इस फिल्म में प्रभास ने अपनी भूमिका से सबों का दिल जीता है.

कल्कि 2898 AD की कहानी

इस फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द है, जिसमें अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण ने बेहतरीन भूमिका निभाई है. फिल्म की शुरुआत महाभारत के युद्ध के घटनाक्रम से की गई है. जहां भगवान कृष्ण ने द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा को अमरत्व का श्राप दिया था. साथ ही भगवान विष्णु के दसवें अवतार को लेकर प्रचलित कथा जिसमें सफेद घोड़े पर सवार होकर उनका आना और कलयुग के अंत का संकेत देगा इस तरह की बातों को प्रमुखता से रखी गई है.

ये भी पढ़ें: रांची में बंपर वैकेंसी, भारतीय सेना में जाने का मौका, जानिए कब से कब तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जेबीकेएसएस, जयराम बोले- स्थानीय नीति के लिए जिलों के विविधता का रखा जाना चाहिए ख्याल

Last Updated : Jun 28, 2024, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.