रांची: भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म कल्कि 2898 AD आज रांची सहित देश-विदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी. इस फिल्म को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में आज फिल्म रिलीज के पहले दिन ही सिनेमा घरों में दर्शकों का धमक देखने को मिली. रांची के हिनू स्थित आईलेक्स सहित विभिन्न सिनेमाघरों में एक साथ यह फिल्म रिलीज हुई. पहले दिन के पहले शो देखने पहुंचे दर्शकों ने इस फिल्म की जमकर सराहना की. इस फिल्म के डायरेक्टर साउथ के जाने-माने नाग अश्विन रेड्डी हैं.
इस भव्य बजट और बहुचर्चित फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हसन समेत कई दिग्गज कलाकारों की भूमिका हैं. फिल्म देखने आए सोमनाथ सभी एक्टर और एक्ट्रेस की सराहना करते हुए कहते हैं कि वे इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग और महाभारत कालीन अश्वत्थामा आज भी जिंदा हैं जैसी बातें बताई गई हैं. ज्योत्सना केरकेट्टा कहती हैं कि वह कर्ण से काफी प्रभावित हैं और इस फिल्म में प्रभास ने अपनी भूमिका से सबों का दिल जीता है.
कल्कि 2898 AD की कहानी
इस फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द है, जिसमें अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण ने बेहतरीन भूमिका निभाई है. फिल्म की शुरुआत महाभारत के युद्ध के घटनाक्रम से की गई है. जहां भगवान कृष्ण ने द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा को अमरत्व का श्राप दिया था. साथ ही भगवान विष्णु के दसवें अवतार को लेकर प्रचलित कथा जिसमें सफेद घोड़े पर सवार होकर उनका आना और कलयुग के अंत का संकेत देगा इस तरह की बातों को प्रमुखता से रखी गई है.
ये भी पढ़ें: रांची में बंपर वैकेंसी, भारतीय सेना में जाने का मौका, जानिए कब से कब तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया