ETV Bharat / state

ख्वाजा के दरबार में इस अभिनेत्री ने लगाई हाजिरी, मांगी कामयाबी की दुआ - Film actress Mishika Chaurasia - FILM ACTRESS MISHIKA CHAURASIA

विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में फिल्म अभिनेत्री मिशिका चौरसिया ने शुक्रवार को हाजरी लगाई, मिशिका दरगाह में अपनी फ़िल्म 'अनाड़ी इज बैक' की कामयाबी के लिए शुकराना अदा करने और आगामी फिल्म 'माफिया क्वीन' की कामयाबी के लिए दुआ मांगी.

Film actress Mishika Chaurasia attended the Dargah of Khwaja Garib Nawaz in ajmer
फिल्म अभिनेत्री मिशिका चौरसिया ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में लगाई हाजरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 1:50 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 5:08 PM IST

film-actress-mishika-chaurasia-attended-the-dargah-of-khwaja-garib-nawaz-in-ajmer

अजमेर. नवोदित फिल्म अभिनेत्री मिशिका चौरसिया शुक्रवार को ख्वाजा नगरी अजमेर पहुंची. चौरासिया ने दरगाह में जियारत के बाद चौरसिया ने कहा कि "वो अपनी आगामी फिल्म के लिए दुआ मांगने और पिछली फिल्मों की सफलता के लिए शुकराना अदा करने ख्वाजा साहब के दरगाह आई हूं. उन्होंने कहा कि मेरा फिल्म का पारिवारिक बैकग्राउंड नहीं होने के बावजूद अपने संघर्ष और ईश्वर के आशीर्वाद से फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना सकी हूं. आगे भी ओटीटी सहित सभी प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए तैयार रहूंगी."

चौरसिया ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में निजाम गेट से मखमली चादर और फूलों की टोकरी सिर पर लेकर मिशिका आस्ताने पंहुची. ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश किए. मिशिका के साथ उनके माता-पिता और भाई भी थे. जियारत के दौरान मिशिका चौरसिया काफी खुश नजर आई. उन्होंने दरगाह में अपनी कामयाबी के लिए दुआ मांगी. सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने फिल्म अभिनेत्री को दरगाह में जियारत करवाई. जियारत के बाद सकी ने चुनरी उड़ाई और तबरूक भेंट किया.

पढ़ें: जोड़-तोड़ कर बना इंडिया गठबंधन, इसके कई नेता जेल में तो कई पर गंभीर आरोप : दीया कुमारी

शुकराना अदा करने आई: जियारत के बाद अभिनेत्री मिशिका ने कहा कि उनकी फिल्म अनाड़ी इज बैक से पहले वे दरगाह में जियारत के लिए आई थी. यहां उन्होंने फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी थी. फ़िल्म को अच्छी सफलता मिली है, लिहाजा वे दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज का शुकराना अदा करने आई है.

किस्मत ले आई बॉलीवुड: फिल्म अभिनेत्री ने बताया कि फिल्मों में काम करना उनका बचपन से सपना था. उनका पारिवारिक बैकग्राउंड फिल्म से जुड़ा हुआ नहीं था, इसलिए यह सपना बचपन में ही खत्म हो गया था, लेकिन यह मेरा संघर्ष और ईश्वर का ही आशीर्वाद था कि मैं यहां तक पहुंच पाई. उन्होंने बताया कि वे अपनी फिल्म 'अनाड़ी इज बैक' से पहले दरगाह में जियारत के लिए आई थी और यहां फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी थी. 'अनाड़ी इज बैक' फिल्म के कलाकार ही नहीं, बल्कि पूरी टीम के काम को सराहा गया है.

गोविंदा के साथ किया काम: उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म निर्माता निर्देशक पहलाज निहलानी ने पहली बार उन्हें फ़िल्म 'रंगीला राजा' में सुपरस्टार गोविंदा के साथ लॉन्च किया था. 'अनाड़ी इज बैक' में मिथुन चक्रवर्ती, अनीता राज, नवाब खान और मनोज जोशी थे. इस फ़िल्म में मेरा लीड रोल था. मिशिका ने बताया कि उनकी अगली फिल्म 'माफिया क्वीन' आ रही है. यह फिल्म फीमेल ओरिएंटेड एक्शन फिल्म है. मल्टी स्टार कास्ट के साथ फ़िल्म जल्द आ रही है.

यह भी पढ़ें: शादी के 15 दिन बाद ही पुलकित सम्राट को मिली किचन में ड्यूटी, नई नवेली पत्नी के लिए बनाया हलवा

मेरी प्रेरणा करीना कपूर खान: फिल्म अभिनेत्री मिशिका चौरसिया ने बताया कि करीना कपूर खान को फिल्मों में देखकर ही मुझमें भी फिल्म एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश हुई थी. मेरे फिल्मी सफर में यहां तक पहुंचने में बहुत से बड़े से बड़े और छोटे से छोटे लोगों का हाथ है.

film-actress-mishika-chaurasia-attended-the-dargah-of-khwaja-garib-nawaz-in-ajmer

अजमेर. नवोदित फिल्म अभिनेत्री मिशिका चौरसिया शुक्रवार को ख्वाजा नगरी अजमेर पहुंची. चौरासिया ने दरगाह में जियारत के बाद चौरसिया ने कहा कि "वो अपनी आगामी फिल्म के लिए दुआ मांगने और पिछली फिल्मों की सफलता के लिए शुकराना अदा करने ख्वाजा साहब के दरगाह आई हूं. उन्होंने कहा कि मेरा फिल्म का पारिवारिक बैकग्राउंड नहीं होने के बावजूद अपने संघर्ष और ईश्वर के आशीर्वाद से फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना सकी हूं. आगे भी ओटीटी सहित सभी प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए तैयार रहूंगी."

चौरसिया ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में निजाम गेट से मखमली चादर और फूलों की टोकरी सिर पर लेकर मिशिका आस्ताने पंहुची. ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश किए. मिशिका के साथ उनके माता-पिता और भाई भी थे. जियारत के दौरान मिशिका चौरसिया काफी खुश नजर आई. उन्होंने दरगाह में अपनी कामयाबी के लिए दुआ मांगी. सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने फिल्म अभिनेत्री को दरगाह में जियारत करवाई. जियारत के बाद सकी ने चुनरी उड़ाई और तबरूक भेंट किया.

पढ़ें: जोड़-तोड़ कर बना इंडिया गठबंधन, इसके कई नेता जेल में तो कई पर गंभीर आरोप : दीया कुमारी

शुकराना अदा करने आई: जियारत के बाद अभिनेत्री मिशिका ने कहा कि उनकी फिल्म अनाड़ी इज बैक से पहले वे दरगाह में जियारत के लिए आई थी. यहां उन्होंने फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी थी. फ़िल्म को अच्छी सफलता मिली है, लिहाजा वे दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज का शुकराना अदा करने आई है.

किस्मत ले आई बॉलीवुड: फिल्म अभिनेत्री ने बताया कि फिल्मों में काम करना उनका बचपन से सपना था. उनका पारिवारिक बैकग्राउंड फिल्म से जुड़ा हुआ नहीं था, इसलिए यह सपना बचपन में ही खत्म हो गया था, लेकिन यह मेरा संघर्ष और ईश्वर का ही आशीर्वाद था कि मैं यहां तक पहुंच पाई. उन्होंने बताया कि वे अपनी फिल्म 'अनाड़ी इज बैक' से पहले दरगाह में जियारत के लिए आई थी और यहां फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी थी. 'अनाड़ी इज बैक' फिल्म के कलाकार ही नहीं, बल्कि पूरी टीम के काम को सराहा गया है.

गोविंदा के साथ किया काम: उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म निर्माता निर्देशक पहलाज निहलानी ने पहली बार उन्हें फ़िल्म 'रंगीला राजा' में सुपरस्टार गोविंदा के साथ लॉन्च किया था. 'अनाड़ी इज बैक' में मिथुन चक्रवर्ती, अनीता राज, नवाब खान और मनोज जोशी थे. इस फ़िल्म में मेरा लीड रोल था. मिशिका ने बताया कि उनकी अगली फिल्म 'माफिया क्वीन' आ रही है. यह फिल्म फीमेल ओरिएंटेड एक्शन फिल्म है. मल्टी स्टार कास्ट के साथ फ़िल्म जल्द आ रही है.

यह भी पढ़ें: शादी के 15 दिन बाद ही पुलकित सम्राट को मिली किचन में ड्यूटी, नई नवेली पत्नी के लिए बनाया हलवा

मेरी प्रेरणा करीना कपूर खान: फिल्म अभिनेत्री मिशिका चौरसिया ने बताया कि करीना कपूर खान को फिल्मों में देखकर ही मुझमें भी फिल्म एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश हुई थी. मेरे फिल्मी सफर में यहां तक पहुंचने में बहुत से बड़े से बड़े और छोटे से छोटे लोगों का हाथ है.

Last Updated : Mar 29, 2024, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.