ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता के साथ 25 लाख की ठगी, 5 लोगों पर मुकदमा - ACTRESS DISHA FATHER CHEATED

DISHA FATHER CHEATED : पद का लालच देकर रची साजिश. आरोपियों में कुछ चर्चित नाम भी हैं शामिल.

अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी के साथ धोखाधड़ी.
अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी के साथ धोखाधड़ी. (photo credit;Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 11:59 AM IST

बरेली : अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता को किसी आयोग में अध्यक्ष /उपाध्यक्ष का पद दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की गई. दिशा के पिता जगदीश पाटनी उत्तर प्रदेश पुलिस में सीओ के पद से रिटायर्ड हैं. उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

आरोप लगाया है कि बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवेंद्र प्रताप सिंह ने लगभग 6 महीने पहले दिल्ली के दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़ा के आचार्य जयप्रकाश से उनका संपर्क कराया. उन्हें झांसा दिया कि उनकी राजनीतिक पकड़ बहुत ऊपर तक है. वह उन्हें किसी आयोग का सम्मानित पद दिला देंगे. इसके बदले उनसे 25 लाख रुपए लिए गए.

जगदीश पाटनी ने बताया कि वह भी राजनीति में जाना चाहते हैं. उनकी बातों में आकर किसी आयोग में पद दिलाने के नाम पर इन सभी ने मिलकर उनसे कई बार में 25 लाख रुपए की ठगी कर ली. काफी समय बीतने के बाद जब कोई पद नहीं मिला तो उन्हें ठघी का अहसास हुआ.

आरोप है कि उन्होंने रुपये मांगे तो आरोपियों ने इंकार कर दिया. उन्हें अप्रिय घटना की धमकी भी दी गई. जगदीश पाटनी ने गंभीर धाराओं में कोतवाली में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : रुड़की इंजीनियर कॉलेज के रिटायर प्रोफेसर दंपती से 3 करोड़ की ठगी, साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा का दिया था झांसा

बरेली : अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता को किसी आयोग में अध्यक्ष /उपाध्यक्ष का पद दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की गई. दिशा के पिता जगदीश पाटनी उत्तर प्रदेश पुलिस में सीओ के पद से रिटायर्ड हैं. उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

आरोप लगाया है कि बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवेंद्र प्रताप सिंह ने लगभग 6 महीने पहले दिल्ली के दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़ा के आचार्य जयप्रकाश से उनका संपर्क कराया. उन्हें झांसा दिया कि उनकी राजनीतिक पकड़ बहुत ऊपर तक है. वह उन्हें किसी आयोग का सम्मानित पद दिला देंगे. इसके बदले उनसे 25 लाख रुपए लिए गए.

जगदीश पाटनी ने बताया कि वह भी राजनीति में जाना चाहते हैं. उनकी बातों में आकर किसी आयोग में पद दिलाने के नाम पर इन सभी ने मिलकर उनसे कई बार में 25 लाख रुपए की ठगी कर ली. काफी समय बीतने के बाद जब कोई पद नहीं मिला तो उन्हें ठघी का अहसास हुआ.

आरोप है कि उन्होंने रुपये मांगे तो आरोपियों ने इंकार कर दिया. उन्हें अप्रिय घटना की धमकी भी दी गई. जगदीश पाटनी ने गंभीर धाराओं में कोतवाली में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : रुड़की इंजीनियर कॉलेज के रिटायर प्रोफेसर दंपती से 3 करोड़ की ठगी, साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा का दिया था झांसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.